ETV Bharat / state

बस्तर में आएगी श्वेत क्रांति

गाय बछिया को ही जन्म दे...ज्यादातर पशुपालकों की चाहत यही होती (sex shortened semen technique used for cattle in Bastar) है. अब बस्तर में इसके लिए सेक्स शार्टेड सीमेन तकनीक (white revolution in bastar ) का प्रयोग किया (jagdalpur Pashudhan Vikas) जाएगा.

jagdalpur Pashudhan Vikas
बस्तर में आएगी श्वेत क्रांति
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ सरकार पशुधन विकास (jagdalpur Pashudhan Vikas) के लिए गंभीर नजर आ रही है. बस्तर में भी पशु पालन पर जोर देने के लिए प्रशासन ने नई योजना शुरू की है. अब यूपी में बरेली के इज्जतपुर से खास सीमेन छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. यह सीमेन 90% गाय बछिया के जन्म को निश्चित (sex shortened semen technique used for cattle in Bastar) करता है.

पशुपालकों को फायदा: पशुपालकों को दूध उत्पादन के लिए गाय ज्यादा मिलेंगी. प्रायोगिक तौर पर बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय में एक हजार गायों पर यह प्रयोग किया जाना है. पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कृत्रिम गर्भाधान के जरिए आरंभिक तौर पर नि:शुल्क एक हजार गायों में गर्भाधान कराया जाएगा. इस प्रयोग के लिए 1200 रुपए के 2 हॉर्मोन इंजेक्शन लगते हैं. हितग्राहियों से इंजेक्शन के कोई पैसे नहीं लिए (Bastar Animal Husbandry Department) जाएंगे.

बस्तर में आएगी श्वेत क्रांति

ये भी पढ़ें: पशुपालन से 4 गुनी हो सकती है किसानों की आय : सचिव

डेयरी उद्योग को फायदेमंद बनाने की कोशिश: बस्तर में डेयरी और दूध उत्पादन की जरूरत आने वाले समय पर पूरी की जा सकेगी. बस्तर जिले में ही 5 लाख से ज्यादा गोवंश हैं. आने वाले समय में बकरियों में भी कृत्रिम गर्भाधान की तैयारी की जा रही है ताकि बकरी पालन और डेयरी उद्योग किसानों के लिए फायदेमंद हो सकें.इस प्रयोग से बस्तर में गायों की संख्या (white revolution in bastar ) बढ़ेगी. गायों की नस्ल में भी सुधार होगा.

बस्तर: छत्तीसगढ़ सरकार पशुधन विकास (jagdalpur Pashudhan Vikas) के लिए गंभीर नजर आ रही है. बस्तर में भी पशु पालन पर जोर देने के लिए प्रशासन ने नई योजना शुरू की है. अब यूपी में बरेली के इज्जतपुर से खास सीमेन छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. यह सीमेन 90% गाय बछिया के जन्म को निश्चित (sex shortened semen technique used for cattle in Bastar) करता है.

पशुपालकों को फायदा: पशुपालकों को दूध उत्पादन के लिए गाय ज्यादा मिलेंगी. प्रायोगिक तौर पर बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय में एक हजार गायों पर यह प्रयोग किया जाना है. पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कृत्रिम गर्भाधान के जरिए आरंभिक तौर पर नि:शुल्क एक हजार गायों में गर्भाधान कराया जाएगा. इस प्रयोग के लिए 1200 रुपए के 2 हॉर्मोन इंजेक्शन लगते हैं. हितग्राहियों से इंजेक्शन के कोई पैसे नहीं लिए (Bastar Animal Husbandry Department) जाएंगे.

बस्तर में आएगी श्वेत क्रांति

ये भी पढ़ें: पशुपालन से 4 गुनी हो सकती है किसानों की आय : सचिव

डेयरी उद्योग को फायदेमंद बनाने की कोशिश: बस्तर में डेयरी और दूध उत्पादन की जरूरत आने वाले समय पर पूरी की जा सकेगी. बस्तर जिले में ही 5 लाख से ज्यादा गोवंश हैं. आने वाले समय में बकरियों में भी कृत्रिम गर्भाधान की तैयारी की जा रही है ताकि बकरी पालन और डेयरी उद्योग किसानों के लिए फायदेमंद हो सकें.इस प्रयोग से बस्तर में गायों की संख्या (white revolution in bastar ) बढ़ेगी. गायों की नस्ल में भी सुधार होगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.