ETV Bharat / state

Ganesh Chaturthi 2023: बस्तर में गणेश चतुर्थी की धूम, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे भक्त - गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi 2023 बस्तर में गणेश चतुर्थी की तैयारी अंतिम चरणों में हैं. बच्चों से लेकर बड़े उत्साह के साथ प्रतिमाओं को लेने के लिए मार्केट में पहुंच रहे हैं. ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा की मूर्ति का स्वागत किया जा रहा है.

Ganesh Chaturthi 2023
बस्तर में गणेश चतुर्थी की धूम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2023, 11:09 PM IST

बस्तर: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. गणेश चतुर्थी मनाने के लिए बस्तर में अलग-अलग जगहों पर पंडालों में अंतिम तैयारी चल रही हैं. इसके अलावा जगदलपुर के मार्केट में विघ्नहर्ता की मूर्ति खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गणेश समितियों के द्वारा शहर में अनूठी झांकियां भी तैयार की गई है.

गणपति की मूर्ति के दाम में हुआ इजाफा: श्रद्धालु आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि" गणेश चतुर्थी को लेकर जगदलपुर में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जगदलपुर के हर गली मोहल्ले में भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजित करने के लिए छोटे बड़े पंडाल तैयार किए गए हैं. हालांकि गणेश मूर्ति के दाम में इजाफा हुआ है."

"कल 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. लोगों में खुशियां हैं. हालांकि गणेश प्रतिमा की कीमत में महंगाई देखने को मिल रही है. 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की मूर्ति मिल रही है. जो बीते वर्ष के मुताबिक अधिक है. इसके बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलकर मार्केट तक पहुंच रहे हैं और मूर्ति को प्रेम से घर लेकर जा रहे हैं." - विजय पचौरी, श्रद्धालु

Ganesh Chaturthi 2023: बिलासपुर में अनोखा गणेश उत्सव, चॉक और पेंसिल से तैयार हुई गणेश प्रतिमा, गणपति की मूर्ति में अगरबत्ती कपूर का भी हुआ इस्तेमाल
Ganesh Chaturthi In Karnataka: गणपति मंदिर में हुई सिक्कों और नोटों से सजावट, 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का इस्तेमाल
Ganpati Idol From Rudraksha In Bilaspur: बिलासपुर के मूर्तिकार ने तैयार की रुद्राक्ष से गणपति प्रतिमा, जानिए इस मूर्ति की विशेषता


मूर्तियां कम बिकने से मूर्तिकार निराश: मूर्ति बेचने वाली चंद्रिका कुम्भकार ने बताया कि, "मूर्तियों का मूल्य 300 से लेकर 2500 तक साइज के अनुसार रखा गया है. पिछले 3-4 दिनों से मार्केट मंदा है. बिक्री काफी कम है. बीते साल के मुताबिक इस साल काफी कम ही मूर्तियां बिकी है. जिसकी वजह से निराशा का माहौल है."

इस साल सबसे कम हो रही बिक्री: विक्रेता रक्षा ठाकुर ने बताया, मैं बीते 4 सालों से मूर्ति का निर्माण करती है. 4 सालों में इस साल मार्केट काफी ठंडा है. बिक्री बहुत कम हो रही है. 200 मूर्ति का निर्माण किया है.

गणेश समिति बालाजी वार्ड के अध्यक्ष हरीश पारेख ने बताया, हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह शहरवासियों में बना हुआ है. बालाजी वार्ड गणेश समिति के द्वारा हर साल अलग-अलग झांकियां तैयार की जाती है. बीते साल केदारनाथ की तर्ज पर झांकी तैयार की गई थी. इस साल बद्रीनाथ की तर्ज पर झांकी तैयार की गई है.

बस्तर: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. गणेश चतुर्थी मनाने के लिए बस्तर में अलग-अलग जगहों पर पंडालों में अंतिम तैयारी चल रही हैं. इसके अलावा जगदलपुर के मार्केट में विघ्नहर्ता की मूर्ति खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गणेश समितियों के द्वारा शहर में अनूठी झांकियां भी तैयार की गई है.

गणपति की मूर्ति के दाम में हुआ इजाफा: श्रद्धालु आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि" गणेश चतुर्थी को लेकर जगदलपुर में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जगदलपुर के हर गली मोहल्ले में भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजित करने के लिए छोटे बड़े पंडाल तैयार किए गए हैं. हालांकि गणेश मूर्ति के दाम में इजाफा हुआ है."

"कल 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. लोगों में खुशियां हैं. हालांकि गणेश प्रतिमा की कीमत में महंगाई देखने को मिल रही है. 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की मूर्ति मिल रही है. जो बीते वर्ष के मुताबिक अधिक है. इसके बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलकर मार्केट तक पहुंच रहे हैं और मूर्ति को प्रेम से घर लेकर जा रहे हैं." - विजय पचौरी, श्रद्धालु

Ganesh Chaturthi 2023: बिलासपुर में अनोखा गणेश उत्सव, चॉक और पेंसिल से तैयार हुई गणेश प्रतिमा, गणपति की मूर्ति में अगरबत्ती कपूर का भी हुआ इस्तेमाल
Ganesh Chaturthi In Karnataka: गणपति मंदिर में हुई सिक्कों और नोटों से सजावट, 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का इस्तेमाल
Ganpati Idol From Rudraksha In Bilaspur: बिलासपुर के मूर्तिकार ने तैयार की रुद्राक्ष से गणपति प्रतिमा, जानिए इस मूर्ति की विशेषता


मूर्तियां कम बिकने से मूर्तिकार निराश: मूर्ति बेचने वाली चंद्रिका कुम्भकार ने बताया कि, "मूर्तियों का मूल्य 300 से लेकर 2500 तक साइज के अनुसार रखा गया है. पिछले 3-4 दिनों से मार्केट मंदा है. बिक्री काफी कम है. बीते साल के मुताबिक इस साल काफी कम ही मूर्तियां बिकी है. जिसकी वजह से निराशा का माहौल है."

इस साल सबसे कम हो रही बिक्री: विक्रेता रक्षा ठाकुर ने बताया, मैं बीते 4 सालों से मूर्ति का निर्माण करती है. 4 सालों में इस साल मार्केट काफी ठंडा है. बिक्री बहुत कम हो रही है. 200 मूर्ति का निर्माण किया है.

गणेश समिति बालाजी वार्ड के अध्यक्ष हरीश पारेख ने बताया, हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह शहरवासियों में बना हुआ है. बालाजी वार्ड गणेश समिति के द्वारा हर साल अलग-अलग झांकियां तैयार की जाती है. बीते साल केदारनाथ की तर्ज पर झांकी तैयार की गई थी. इस साल बद्रीनाथ की तर्ज पर झांकी तैयार की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.