जगदलपुर/बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सरकार के खिलाफ विपक्ष ने कई मुद्दों पर मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में किसानों को अमानक वर्मी कम्पाॅस्ट खाद वितरित किए जाने का आरोप बीजेपी ने भूपेश सरकार पर लगाया है. मामले को लेकर गुरुवार को भाजपा ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया. जगदलपुरव और बेमेतरा में भाजपा ने कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया.
जगदलपुर के सिरासार चौक में भाजपा ने सभा का आयोजन किया. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की देखने को मिली. जिसके बाद भाजपा के डेलिगेशन को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारी से मुलाकात कराया गया.
"कांग्रेस सरकार ने किसानों को वर्मी कंपोस्ट के नाम पर ठगने का काम किया है. किसानों को मुरुम और मिट्टी डालकर खाद दिया जा रहा है. किसान इसे खेत में डालने को तैयार नहीं है. इस खाद को कांग्रेस सरकार को वापस करवा दिया गया है. कांग्रेस सरकार अपने खेतों में इस खाद को डालकर असली नकली का पता करें. बीजेपी की मांग है कि सभी किसानों को खाद का पैसा वापस करे." - केदार कश्यप, पूर्व मंत्री और भाजपा नेता
खाद की जांच और कार्रवाई का दिया भरोसा: जगदलपुर एसडीएम नंद कुमार चौबे ने बताया, "भाजपा द्वारा खाद को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोगों की बात DDA कृषि विभाग से कराई गई. भाजपा द्वारा सौंपे गए खाद की जांच कराई जायेगी और जरूरत पड़ने पर दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी."
बेमेतरा में भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन: बेमेतरा में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा अमानक वर्मी कंपोस्ट खाद का विरोद किया गया. भाजपा ने पुराना बस स्टैंड के सामने धरना प्रदर्शन किया. भाजपा ने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं 20 अगस्त तक बिजली समस्या और अमानक खाद की परेशानी दूर नहीं होने पर भाजपा ने बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
"प्रदेश सरकार किसानों की साथ छलावा कर रही है. सरकार किसानों को घटिया खाद और पर्याप्त बिजलीं नही दे रही है, जिससे किसान परेशान हैं. हमने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. यदि 20 अगस्त तक परेशानी दूर नहीं हुई, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा." - अवधेश चंदेल, पूर्व विधायक, बेमेतरा
भाजपाईयों ने कलेक्ट्रेट में फेंकी खाद की बोरी: प्रदर्शन के दौरान भाजपाई बेमेतरा कलेक्ट्रेट के दरवाजे पर चढ़ गए. भाजपाई ने अपने साथ लाए गए खाद की बोरियों को कलेक्ट्रेट के अंदर फेंक दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों और भाजपाईयों में झड़प देखने को मिली.