जगदलपुर: बस्तर संभाग में इन दिनों आपराधिक गतिविधियां बढ़ते ही जा रही है. साथ ही सट्टा जुआ का कारोबार भी बस्तर में फल-फूल रहा है. यही कारण है कि बस्तर में जुआरियों के हौसले बुलंद है. गुरुवार को पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 51 हजार रुपए नगद और 4 मोबाइल फोन जब्त किया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना: पुलिस की मानें तो जगदलपुर शहर के अलग-अलग जगहों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने की सूचना मुखबिर से मिली थी. सूचना के बाद बोधघाट थाने से विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने जगदलपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 51 हजार नगद और 4 मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जब्त फोन की कीम 60 हजार बताई जा रही है. साथ ही सट्टा पट्टी भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी वार्ड के रहने वाले हैं. फिलहाल बोधघाट पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
जगदलपुर में मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलाने की सूचना मिली थी. बोधघाट थाने से विशेष टीम का गठन किया गया. शहर के अलग-अलग जगहों से चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 51 हजार नगद और 4 फोन के साथ सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.सभी आरोपी जगदलपुर के दंतेश्वरी वार्ड के निवासी हैं. -विकास कुमार, सीएसपी, जगदलपुर
बस्तर पुलिस इन दिनों लगातार अपराधिक मामलों पर कार्रवाई करते नजर आ रही है. गुरुवार को बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस ने टोल टैक्स नाका में महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया था. लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद बस्तर में अपराध कम नहीं हो रहे हैं.