जगदलपुर: जगदलपुर समेत प्रदेश के 14 नगर निगम में कोरोना संक्रमण काल के दौरान जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उदेश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट दिए जाएंगे. जिसके तहत जगदलपुर नगर निगम को 4 मेडिकल यूनिट की सौगात मिलने वाली है. कोरोना संक्रमण की वजह से शहरवासी अस्पतालों में जाने से डर रहे हैं और कोरोना टेस्ट कराने अस्पताल नहीं पहुच रहें हैं. इसके अलावा अन्य बीमारियों का इलाज कराने से भी लोग डर रहे हैं. इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के 14 नगर निगमों में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा को शुरू किया जाएगा.
जगदलपुर के 48 वार्डों के लिए 4 मेडिकल मोबाइल यूनिट आने से लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा और मरीजों का इलाज बेहतर हो सकेगा. निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर मेडिकल मोबाइल यूनिट की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है . मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ योजना के तहत 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट मिलने से शहर की जनता को काफी फायदा होगा.
पढ़ें-बघेल सरकार ने कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं का लिया फीडबैक, बस्तर को मिला दूसरा स्थान
ये मेडिकल मोबाइल यूनिट को शहर के अलग-अलग वार्डों के हिसाब से बांटा जाएगा. इन मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर, नर्स और टेक्नीशियन रहेंगे. जो मरीजों के इलाज का काम देखेंगे. जिससे मरीजों को इलाज में मदद मिल सकेगी. कोरोना संक्रमण काल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिल सके इसके लिए इस मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की गई है.
ग्रामीण इलाके को लोगों को भी होगा फायदा
ETV भारत ने कोरोना काल के दौरान समय-समय पर स्लम एरिया में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाने और उनको हो रही दिक्कतों पर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिसमे हमने मरीजों की परेशानी को सरकार तक पहुंचाने का काम किया था. कैसे मरीज कोरोना काल में छोटे-मोटे इलाज के लिए 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर अस्पताल और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पहुंचने के लिए मजबूर हैं इसकी तस्वीर हमने प्रशासन और सरकार के आला मंत्रियों तक पहुंचाई. उसी का नतीजा है कि अब बस्तर क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू होने से शहर के आस-पास स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिल पाएगा. अब उम्मीद है कि इस सेवा के शुरू होने के बाद इसका संचालन सही तरीके से हो सके. नगर निगम के आयुक्त ने इस सेवा से जुड़े वैन जल्द मिलने की उम्मीद जताई है.