जगदलपुर: Jagdalpur Municipal Corporation नगर निगम जगदलपुर को भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई द्वारा ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए पूरे भारत देश में दूसरा स्थान मिला है. दिल्ली मे यह पुरस्कार प्रदान किया गया. बुधवार 30 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू और आयुक्त दिनेश कुमार नाग को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. better management of solid waste
भारतीय उद्योग परिसंघ ने इन क्षेत्रों में पुरस्कारों का किया वितरण
- उत्पन्न कचरे के प्रबंधन डिजाइनिंग में पुरस्कार
- न्यूनतम अपशिष्ट उत्पन्न करने और उत्पाद तैयार करने
- म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट का प्रबंधन
- प्लास्टिक पैकेजिंग और ई कचरे का प्रबंधन
- निरंतरता के लिए स्टार्ट अप द्वारा अभिनव समाधान
- अपशिष्ट प्रबंधन
- शहरी स्थानीय निकायों द्वारा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन
जगदलपुर नगर निगम अपना रहा नवाचार: जगदलपुर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला पाओ, आमचो सुघर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, दलपत सागर दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार, प्लास्टिक वेंडिंग की स्थापना, डोर टू डोर कचरा संग्रहण को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा हैं. ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए किए जा रहे इन्हीं नवाचारों के कारण जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ.