जगदलपुर: बस्तर संभाग का नगर निगम जगदलपुर पिछले कई सालों से स्वच्छता अवॉर्ड से कोसो दूर है. यही कारण है कि एक बार फिर नगर निगम कार्यालय जगदलपुर की ओर से रेटिंग बढ़ाने को लेकर क्षेत्र में काम किया जा रहा है. जगदलपुर शहर के अंदर स्वच्छता लीग चलाया जा रहा है. यह लीग 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इसमें जगदलपुर शहर को स्वच्छ बनाने की खास पहल की जाएगी.
चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा: नगर निगम जगदलपुर के सभापति यशवर्धन राव ने बताया कि 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जगदलपुर शहर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इस अभियान में नगर निगम जगदलपुर के प्रमुख, 48 वार्डों के पार्षद, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता दीदियों, युवोदय वॉलिंटियर्स व शहर के प्रमुख नागरिक शामिल है. इनकी ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई किया जाएगा. सभी वार्डों को साफ किया जाएगा. पर्यटन स्थलों की सफाई की जाएगी. सभी पार्कों की सफाई की जाएगी. साथ ही हर दिन एक नए योजना के साथ महादेव घाट, नक्षत्र वाटिका, महादेव घाट, दलपत सागर, गंगा मुंडा सहित अन्य इलाकों में जाकर सफाई की जाएगी.
लोगों से की जा रही स्वच्छता की अपील: बता दें कि पहले एक बार जगदलपुर शहर को स्वच्छता के लिए अवॉर्ड मिल चुका है. हालांकि अब ये पिछड़ते जा रहा है.यही कारण है कि खास अभियान के तहत रेटिंग बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा जगदलपुर शहर को और स्वच्छ बनाने के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्ट किया जा रहा है. इसके लिए 13 ऑटो नगर निगम जगदलपुर को मिले हैं. आने वाले समय में और भी 7 ऑटो निगम को उपलब्ध कराए जाएंगे. यदि इतनी गाड़ियां जगदलपुर नगर निगम को मिल जाएगी, तो जगदलपुर शहर के विभिन्न वार्डों से कचरा संग्रहण करने में आसानी होगी. जगदलपुर शहर स्वच्छता के प्रति एक कदम आगे बढ़ेगा. निगम की ओर से लोगों को भी स्वच्छता में सहयोग की अपील की जा रही है ताकि जगदलपुर शहर भी स्वच्छता की दृष्टि से नंबर वन बने.