जगदलपुर: बस्तर जिले के नये पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. अपनी पहली मुलाकात में दीपक कुमार झा ने बस्तर की सबसे बड़ी समस्या (नक्सल समस्या) को खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है.
बस्तर पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार के ट्रांसफर के बाद दीपक कुमार को बस्तर की जिम्मेदारी दी गई. दीपक कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले दीपक कुमार नक्सल प्रभावित जिला कोंडागांव, बालोद, रायगढ़ और रायपुर ईओडब्ल्यू में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दीपक कुमार झा जगदलपुर पांचवी बटालियन कंगोली में भी बतौर कमांडेंट काम कर चुके हैं.
महिला कमांडो का कर सकते हैं गठन
एसपी दीपक कुमार ने कहा कि स्वस्थ समाज में नक्सलियों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जो नक्सली मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं. इसके अलावा एसपी ने शहर में यातायात व्यवस्था के साथ छिटपुट अपराध पर भी लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे. एसपी ने कहा कि अपराध रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर वे जिले में महिला कमांडो का भी गठन कर सकते हैं.