जगदलपुर : बस्तर जिले में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शहर के सीमावर्ती इलाकों में बाहर से आने वाले सभी लोगों की प्राथमिकता से जांच करने को कहा गया है. दरअसल, दूसरे प्रदेश से पहुंच रहे हैं मजदूरों में अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. इस दौरान जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही भी बढ़ती जा रही है. जिसकी शिकायत पर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में अब तक 70 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से अधिकतर मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटरों से मिले हैं. जिनमें प्रवासी मजदूरों की संख्या ज्यादा हैं. इसके अलावा छुट्टी से लौटे अधिकतर जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है की क्वॉरेंटाइन सेंटरों में एक साथ सभी मजदूरों को रखे जाने और नियमों का सही तरीके से पालन नहीं होने से दूसरे लोग भी प्रभावित हो रहे है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, इस लापरवाही को देखते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में खास ध्यान रखने के साथ नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर के नेशनल हाईवे और सीमावर्ती इलाकों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है. दूसरे राज्यों से पहुंच रहे हैं लोगों की जांच कर कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत डिमरापाल कोविड अस्पताल रेफर करने को कहा गया है. नेशनल हाईवे और सीमावर्ती इलाकों में भी लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रवासी मजदूरों की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है.
सूचना मिलने के बाद मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सीमावर्ती इलाकों में एक-एक व्यक्ति की जांच करने के साथ कोरोना के लक्षण दिखने पर सावधानी से उसे अस्पताल पहुंचाने की आदेश दिए है. हालांकि मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि अन्य जिलों के मुकाबले बस्तर जिले में काफी कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बावजूद इसके विभाग के कर्मचारी और स्टाफ से किसी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए समय-समय पर इन्हें निर्देश दिए जा रहे हैं. खासकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सभी नियमों का पालन कराने को कहा जा रहा है.