जगदलपुर : नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, 'उन्होंने स्टील प्लांट के हर सेक्टर का निरीक्षण किया है. लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 10 प्रतिशत काम शेष रह गया है.
उन्होंने प्लांट लेट शुरू होने के पीछे केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि, 'साल 2000 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान इस प्लांट के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया, लेकिन आज 19 साल बीत जाने के बावजूद अब तक ये स्टील प्लांट शुरू नहीं हो सका है'.
पढ़ें: लक्ष्मीबाई स्कूल की 100 साल पुरानी दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला
अधिकारि यों से ली प्रोजेक्ट की जानकारी
उन्होंने प्लांट के अधिकारियों से चर्चा के दौरान कहा कि, 'प्लांट में स्थानीय लोगों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिलनी चाहिए. साथ ही प्लांट के आसपास लगने वाले छोटे उद्योगों के लिए 1000 एकड़ की जमीन की जरूरत है, जिसके लिए ग्रामीणों से शांतिपूर्ण तरीके से जमीन अधिग्रहण की जाएगी'.
'स्टील प्लांट को बिकने नहीं देंगे'
लखमा ने कहा कि, 'कांग्रेसी शुरू से ही सार्वजनिक उपकरणों का निजीकरण करने का विरोध करते आए हैं'. उन्होंने कहा कि, 'किसी भी कीमत पर इस नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण होने नहीं दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार स्टील प्लांट को बिकने नहीं देगी. ऐसे किसी भी कदम का विरोध किया जाएगा, जो क्षेत्र की जनता की मंशा के खिलाफ होगा'.