जगदलपुर: शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नानगुर ग्राम में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का केस सामने आया है. सोमवार देर रात कुछ तस्करों ने वन विभाग के रेंज में सागौन पेड़ की अवैध कटाई की और कटे हुए पेड़ के कुछ तने को ले जाने में सफल हो गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन उससे पहले ही तस्करों को भनक लग गई और वे कटे हुए पेड़ का तना को छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल वन विभाग की टीम तस्करों की पतासाजी में जुटी हुई है.
दरसअल, कुछ दिन पहले ही पुलिस को गश्त के दौरान सड़क किनारे सागौन के चिरान अवैध रूप से पड़े मिले थे. वहीं मंगलवार की सुबह छानबीन के दौरान नानगुर पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सागौन के तीन वयस्क पेड़ कटे हुए मिले. इस मामले पर डिप्टी रेंजर ने बताया कि बीते रात तस्करों ने सागौन पेड़ की अवैध कटाई की, गांव में तेंदुए के देखे जाने की खबर फॉरेस्ट विभाग को दी गई.
पढ़ें-SPECIAL: 15 साल बाद भी नहीं बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा
जिस पर फॉरेस्ट कर्मचारी तेंदुए की पतासाजी में लगे हुए थे. इस दौरान जानकारी मिली की नानगुर वन परिक्षेत्र इलाके में अवैध कटाई हुई है. रात में मौके पर पहुंचने पर कटे हुए पेड़ जरूर दिखे, लेकिन मौके से तस्कर कुछ कटे हुए पेड़ के तना लेकर फरार हो चुके थे.
आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस
जब वन विभाग को इसकी भनक लगी तो वन विभाग की टीम ने तत्काल कटे हुए पेड़ों के जगह में जाकर देखा तब तक सभी तस्कर वहां से भाग चुके थे. फिलहाल वन विभाग ने कटे हुए पेड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है और तस्करों की पतासाजी में जुट गई है.