जगदलपुर: बस्तर का मौसम सुहाना हो गया है. यहां सुबह से तेज धूप और उमस के बाद दोपहर में अचानक मौसम बदल गया और केज हवाओं के साथ बारिश होने लगी.
घने बादलों के बीच लगभग 2 घंटे से बारिश और उसके साथ ओलावृष्टि हो रही है. बारिश से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर भी जगह-जगह पानी भर गया है. हालांकि मौसम में आए बदलाव और बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाल कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज़ ऐसा ही बना रहेगा और शाम होते ही ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होगी. बारिश की वजह से लोगों को एक तरफ जहां राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ शहर के बहुत से मार्ग में पानी भर जाने से सड़क पर खड़े वाहन डूब गए हैं.