जगदलपुर: शहर के बलदेव स्टेट से एक नाबालिग बच्ची के पाइप से निकलकर भागने के मामले में नया खुलासा हुआ है, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. बच्ची ने बताया कि वह सुकमा जिले के तोंगपाल की रहने वाली है और पिछले 1 साल से जगदलपुर शहर में स्थित बलदेव स्टेट में रहने वाले महेश चांडक नाम के एक व्यक्ति के घर में 1 साल से घरेलू काम करती थी और उसे उस काम के लिए 5 हजार रुपया महीना मिलता था, लेकिन काम के दौरान कई बार महेश चांडक के परिवार वाले बच्ची पर जुल्म करते थे. बच्ची के साथ रात को मारपीट करते थे और उसे भरपेट भोजन भी नहीं देते थे. बच्ची करीब 7 महीने से प्रताड़ना का शिकार हो रही थी.
पीड़िता से छीन लिया गया था मोबाइल फोन
बच्ची ने बताया कि महेश चांडक की पत्नी और बेटी हाथ और डंडे से उसकी खूब पिटाई करते थे. पीड़िता जब भी घर जाने की बात कहती थी तो उसे कमरे में बंद कर ताला मार दिया जाता था. यही कारण है कि बच्ची ने तीन बार उस घर से भागने की कोशिश की है, लेकिन हर बार वह पकड़ा जाती थी, यह चौथी बार है कि तड़के सुबह एक छोटे से पाइप के अंदर से घुसकर बाहर निकली और सोसाइटी वालों की मदद से जैसे-तैसे अपने गांव तोंगपाल पहुंची और पूरी आप बीती अपने परिवार को सुनाई. बच्ची ने बताया कि उसके पास मोबाइल था, लेकिन मोबाइल भी चांडक परिवार ने छीन लिया था और तरह-तरह की यातनाएं उसे देते थे.
बच्ची का हुआ था वीडियो वायरल
फिलहाल बच्ची के बयान पर कोतवाली पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को जानकारी देते हुए बच्ची के परिवार और ग्रामीणों को थाना कोतवाली बुलाया है और बच्ची का बयान दर्ज करने के बाद संबंधित परिवार पर कार्रवाई करने की बात कही है. इधर बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी समाज में भी काफी आक्रोश है और चांडक परिवार के ऊपर कार्रवाई की मांग भी तेजी से उठने लगी है.