ETV Bharat / state

जगदलपुर : नकली रत्न थमाकर ठग लिए 7 लाख रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मामला - जगदलपुर में धोखाधड़ी

सराफा कारोबारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Fraud of 7 lakh from merchant
राशि रत्न के नाम पर सराफा व्यापारी से 7 लाख की ठगी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : शहर के एक सराफा व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. राशि रत्न बेचने के बहाने ओडिशा के निवासी ने व्यापारी को 7 लाख रुपए की चपत लगा दी. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नकली रत्न थमाकर ठग लिए 7 लाख रुपए

थाना प्रभारी ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि, 'प्रार्थी सतीश सूर्यवंशी की ओडिशा के नवंरगपूर निवासी विद्या साहू से कुछ महीने पहले जान-पहचान हुई थी. इस दौरान विद्या साहू ने अपने सराफा कारोबार को बंद करने की बात कहते हुए उसके पास मौजूद तीन राशि रत्न को बेचने की बात कही थी, जिसके बाद दोनों के बीच 8 लाख रुपए में राशि रत्न का सौदा हुआ. इसके लिए सतीश सूर्यवंशी ने पहले 4 लाख रुपए एडंवास भी दिए और उसके बाद तीन किश्तों मे कुल 7 लाख रुपए दिए'.

पढ़ें: काली कमाई का कुबेर निकला सहकारी बैंक का सीईओ, EOW की छापेमारी में हुआ खुलासा

नकली निकले रत्न
राशि रत्न को सतीश सूर्यवंशी ने टेस्ट के लिए दिया और वहां तीनों राशि रत्न नकली पाए गए. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी विद्या साहू से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद प्रार्थी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

जगदलपुर : शहर के एक सराफा व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. राशि रत्न बेचने के बहाने ओडिशा के निवासी ने व्यापारी को 7 लाख रुपए की चपत लगा दी. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नकली रत्न थमाकर ठग लिए 7 लाख रुपए

थाना प्रभारी ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि, 'प्रार्थी सतीश सूर्यवंशी की ओडिशा के नवंरगपूर निवासी विद्या साहू से कुछ महीने पहले जान-पहचान हुई थी. इस दौरान विद्या साहू ने अपने सराफा कारोबार को बंद करने की बात कहते हुए उसके पास मौजूद तीन राशि रत्न को बेचने की बात कही थी, जिसके बाद दोनों के बीच 8 लाख रुपए में राशि रत्न का सौदा हुआ. इसके लिए सतीश सूर्यवंशी ने पहले 4 लाख रुपए एडंवास भी दिए और उसके बाद तीन किश्तों मे कुल 7 लाख रुपए दिए'.

पढ़ें: काली कमाई का कुबेर निकला सहकारी बैंक का सीईओ, EOW की छापेमारी में हुआ खुलासा

नकली निकले रत्न
राशि रत्न को सतीश सूर्यवंशी ने टेस्ट के लिए दिया और वहां तीनों राशि रत्न नकली पाए गए. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी विद्या साहू से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद प्रार्थी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Intro:जगदलपुर। शहर के एक सराफा व्यापारी से लाखो रू. ठगी करने का मामला सामने आया है, राशि रत्न बेचने के बहाने उडीसा निवासी एक सऱाफा व्यापारी ने 7 लाख रू. की ठगी कर ली है। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली थाने मे की है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Body:कोतवाली थाना के प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर के रहने वाले प्रार्थी सतीष सुर्यवंशी की पडौसी राज्य उडीसा के नवंरगपूर निवासी विघा साहू से कुछ महीने पूर्व जान पहचान हुई थी और उसने अपने सऱाफा कारोबार को बंद करने की बात कहते हुए उसके पास मौजुद तीन राशि रत्न को बेचने की बात कही जिसके बाद दोनो के बीच 8 लाख रू. मे राशि रत्न का सौदा हुआ। और इसके लिए सतीष सुर्यवंर्शी ने पहले 4 लाख रू. एडंवास भी दे दिये और उसके बाद तीन किश्तो मे कुल 7 लाख रू. दे दिये। जिसके बाद आरोपी द्वारा दिये गये राशि रत्न को सतीश सूर्यवंशी ने टेस्ट के लिए दिया और वंहा तीनो की राशि रत्न नकली पाये गये।


Conclusion:जिसके बाद प्रार्थी द्वारा आऱोपी विघा साहू से कई बार संर्पक करने की कोशिश की गई लेकिन उसका कोई अता पता नही चला, जिसके बाद प्रार्थी ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली मे दर्ज करवाई है, और पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और आरोपी की पतासाजी मे जुट गई है।    

बाईट1- धनजंय सिन्हा, थाना प्रभारी कोतवाली
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.