जगदलपुर: बस्तर में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए खनिज विभाग ने लगातार कार्रवाई किया जा रहा है. खनिज विभाग की टीम ने शनिवार को अवैध खनिज का परिवहन करते चार वाहनों को जब्त किया है.
यह भी पढ़ें: Terror of Tiger in kawardha: कवर्धा में बाघ के फूट प्रिंट मिले, तलाश में वन विभाग की टीम
दरअसल, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने अवैध उत्खनन की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बस्तर कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज जांच दल ने फरसागुड़ा, भानपूरी और जगदलपुर क्षेत्र के औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम ने 4 वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया.
खनिज प्रभारी अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि दो वाहनों में चूना पत्थर और दो वाहन में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शनिवार 8 जनवरी की कार्रवाई में हाइवा चुना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए. बिना वैध अभिवहन पास के गौण खनिजों का परिवहन करते हुए पाये जाने पर इन सभी वाहनों को खनिजों के साथ जब्त कर लिया गया है.
उन्होंने ने बताया कि इन सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.