बस्तर: लोकतंत्र के महापर्व में आज मतदान का पहला दिन है. आज पहले चरण की वोटिंग है और बस्तर में वोट डाले जा रहे हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 6 जिले और 8 विधानसभाएं आती हैं. ये इलाका नक्सल प्रभावित है इस लिहाज से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बीजापुर में मतदान केंद्र क्रमांक 166 में अब तक शुरू नहीं हो पाया है मतदान, जिला मुख्यालय का मामला, मशीन में तकनीकी परेशान है.
बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 1878 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 741 संवेदन और अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित 606 और राजनीतिक संवेदनशील 227 मतदान केंद्र हैं. सुरक्षा के लिए हजारों जवानों की तैनाती यहां की गई है.
ये हैं घोर नक्सल प्रभावित इलाके
बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले जिन 8 विधानसभा में चुनाव संपन्न कराए जाने हैं, उनमें से बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर विधानसभा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इस बार यहां मुकाबला कांग्रेस के दीपक बैज और भारतीय जनता पार्टी के बैदुराम कश्यप के बीच है.
यहां 7 बजे से 3 बजे होगा मतदान
- बीजापुर
- सुकमा
- दंतेवाड़ा
- नारायणपुर
यहां 7 बजे से 5 बजे तक मतदान
- कोंडागांव
- जगदलपुर
- बस्तर
- चित्रकोट
मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 159 मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के तर्ज पर ही यहां 27 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां केवल महिला मतदाता, महिला मतदान कर्मी और महिला फोर्स तैनात रहेंगी. वहीं पूरे संसदीय क्षेत्र में 9 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मतदानकर्मियों के लिए व्यवस्था
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट से 10 हजार से ज्यादा मतदानकर्मियों में से कुछ मतदानकर्मी मतदान कर चुके हैं. वहीं अन्य मतदानकर्मियों को ईडीसी जारी कर दिया गया है. वे चुनाव के दिन ईवीएम मशीन से अपने अपने बूथ पर मतदान कर सकेंगे. इसके अलावा इस बार जगदलपुर विधानसभा में एक मतदान केंद्र बढ़ने के साथ कुल 284 मतदान केंद्रों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.