बस्तर: कोरोना काल के बाद धूमधाम से दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी बस्तर में जोरों से चल रही है. हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाने के लिए बस्तरवासी जुट चुके हैं. शहर के सभी कपड़े मार्केट के साथ ही पटाखा मार्केट पूरी तरह से सजकर तैयार चुका है. भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर जगदलपुर शहर के बीच लाल बाग मैदान में नगर निगम ने पटाखा दुकान लगाने की अनुमति व्यापारियों को दे दी गई है. जिसके बाद दुकानदारों ने इस मैदान में अपना दुकान सजाया है.
यह भी पढ़ें: हिमाचाल विधानसभा चुनाव 2022: सीएम बघेल बनाए गए कांग्रेस के स्टार प्रचारक
महंगाई की मार, पटाखा की दुकान फीकी: दुकानदार नितेश ठाकुर का कहना है कि बीते दो-तीन सालों से लगातार पटाखे के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि अब बस्तरवासी पटाखा खरीदने में पिछड़ते जा रहे हैं. पूरा मार्केट तो जरूर सजकर तैयार हो चुका है. लेकिन महंगाई की मार की वजह से त्योहार में खलल देखने को मिल रही है. फटाखा मार्केट ठंडा पड़ रहा है.
दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी: वही खरीदारी करने पहुंचे बस्तरवासी रितेश तिवारी का कहना है कि इस साल दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी चल रही है. हालांकि महंगाई लगातार बढ़ रही है. लेकिन दीपावली त्योहार देश का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार होने की वजह से लोग मैनेज करके अपने लिए जरूरतों की सामानों का खरीदी कर रहे हैं. बस्तर में महंगाई की मार सभी क्षेत्र में जरूर देखने को मिल रही है. लेकिन कोरोना काल के बाद हर्ष उल्लास के साथ दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी बस्तरवासियों में देखने को मिल रही है.