जगदलपुर: सतलावंड में घर के आंगन में मिंजाई के लिए रखे धान के ढेर में आग लग गई. जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.
आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. वहीं बकावंड चौकी प्रभारी मनोज तिर्की ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर रवाना हो गया था. साथ ही दमकल की 2 गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी. करीब 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया.
आपको बता दें की इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की बात सामने नहीं आई है. लेकिन इस आग ने किसान के अरमानों पर पानी फेर दिया है. किसान को आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.