ETV Bharat / state

जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट में हादसा, कन्वेयर प्लांट में लगी आग - स्टील प्लांट में आग

जिले में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई. इस आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

Fire in Conveyer Belt of NMDC Steel Plant in Jagdalpur
NMDC के स्टील प्लांट में हादसा
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम में सोमवार शाम टेस्टिंग के दौरान कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई. आग लगने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की वजह फिलहाल वेल्डिंग की चिंगारी बताई जा रही है. आग को प्लांट में मौजूद फायर ब्रिगेड की मदद से बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. हालांकि आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

NMDC के स्टील प्लांट में हादसा

जानकारी के मुताबिक स्टील प्लांट एरिया में RMHS यूनिट में कुछ निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. इसी की टेस्टिंग के दौरान कंवेयर बेल्ट में आग लग गई. बताया जा रहा है कि प्लांट में उस वक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे. जैसे ही बेल्ट में आग लगी लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी कर्मचारी जान बचाकर प्लांट के नीचे की ओर भागने लगे.

कंवेयर बेल्ट पर लगी आग

सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल

हादसे ने एनएमडीसी प्लांट में सुरक्षा के मापदंडों की भी पोल खोल कर रख दी है. इतने बड़े हादसे के दौरान प्लांट में किसी तरह के सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. हालांकि प्लांट में फायर ब्रिगेड होने की वजह से घटना के 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे तक काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया. वहीं इस आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन अब तक नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि प्लांट में आग लगने की यह चौथी घटना सामने आई है.

जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम में सोमवार शाम टेस्टिंग के दौरान कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई. आग लगने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की वजह फिलहाल वेल्डिंग की चिंगारी बताई जा रही है. आग को प्लांट में मौजूद फायर ब्रिगेड की मदद से बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. हालांकि आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

NMDC के स्टील प्लांट में हादसा

जानकारी के मुताबिक स्टील प्लांट एरिया में RMHS यूनिट में कुछ निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. इसी की टेस्टिंग के दौरान कंवेयर बेल्ट में आग लग गई. बताया जा रहा है कि प्लांट में उस वक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे. जैसे ही बेल्ट में आग लगी लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी कर्मचारी जान बचाकर प्लांट के नीचे की ओर भागने लगे.

कंवेयर बेल्ट पर लगी आग

सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल

हादसे ने एनएमडीसी प्लांट में सुरक्षा के मापदंडों की भी पोल खोल कर रख दी है. इतने बड़े हादसे के दौरान प्लांट में किसी तरह के सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. हालांकि प्लांट में फायर ब्रिगेड होने की वजह से घटना के 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे तक काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया. वहीं इस आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन अब तक नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि प्लांट में आग लगने की यह चौथी घटना सामने आई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.