ETV Bharat / state

चुनाव परिणाम के बाद सियासी उबाल, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, 5 घायल

शहर में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां मामले में भाजपा के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जारी है. साथ ही पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है.

Fight between BJP and Congress workers in Jagdalpur
आपस में भीड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बोधघाट थाना क्षेत्र के वल्लभ भाई पटेल वार्ड में गुरुवार की देर रात कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और विपक्षीय दलों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला समेत 4 युवक घायल हो गए हैं. सभी घायलों का महारानी अस्पताल में इलाज जारी है.

आपस में भीड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता

मारपीट में घायल हुए युवक ने बताया कि गुरुवार देर रात वे अपने वार्ड में ही खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक घर के समारोह से लौट रहे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के कारण जवाहर नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद के चुनाव में जीतने से आपसी खुन्नस बताया जा रहा है. घायल युवक ने बताया कि कांग्रेस के 25 से 30 कार्यकर्ताओं ने उनपर और उनके अन्य 3 साथी और एक महिला कार्यकर्ता की भी पिटाई की. सभी को देर रात महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट में घायल हुए 3 लोगों को सिर में गंभीर चोटें आई है.

अस्पताल पहुंचे भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता
घटना की जानकारी मिलते ही देर रात भाजपा पार्षद और उनके कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. मामले की पूरी जानकारी घायलों से लेने के बाद भाजपा पार्षद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने बोधघाट थाना पहुंचे. इधर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दोनों दलों के बीच थी तनातनी
बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने से पहले ही दोनों राजनीतिक दलों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो चुकी थी. जिसके बाद यह स्थिति मारपीट में बदल गई.

जगदलपुर: बोधघाट थाना क्षेत्र के वल्लभ भाई पटेल वार्ड में गुरुवार की देर रात कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और विपक्षीय दलों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला समेत 4 युवक घायल हो गए हैं. सभी घायलों का महारानी अस्पताल में इलाज जारी है.

आपस में भीड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता

मारपीट में घायल हुए युवक ने बताया कि गुरुवार देर रात वे अपने वार्ड में ही खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक घर के समारोह से लौट रहे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के कारण जवाहर नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद के चुनाव में जीतने से आपसी खुन्नस बताया जा रहा है. घायल युवक ने बताया कि कांग्रेस के 25 से 30 कार्यकर्ताओं ने उनपर और उनके अन्य 3 साथी और एक महिला कार्यकर्ता की भी पिटाई की. सभी को देर रात महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट में घायल हुए 3 लोगों को सिर में गंभीर चोटें आई है.

अस्पताल पहुंचे भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता
घटना की जानकारी मिलते ही देर रात भाजपा पार्षद और उनके कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. मामले की पूरी जानकारी घायलों से लेने के बाद भाजपा पार्षद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने बोधघाट थाना पहुंचे. इधर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दोनों दलों के बीच थी तनातनी
बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने से पहले ही दोनों राजनीतिक दलों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो चुकी थी. जिसके बाद यह स्थिति मारपीट में बदल गई.

Intro:जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के वल्लभ भाई पटेल वार्ड में गुरुवार की देर रात कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विपक्षीय दल के एक महिला समेत 4 युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। सभी घायलों का महारानी अस्पताल में ईलाज जारी है।

Body:मारपीट में घायल हुए युवक ने बताया कि कल देर वे अपने वार्ड में ही खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक घर के समारोह से लौट रहे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओ ने उनसे मारपीट शुरू कर दी, मारपीट का कारण जवाहर नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद के चुनाव में जीतने से आपसी खुन्नस बताया जा रहा है। घायल युवक ने बताया कि कांग्रेस के 25 से 30 कार्यकर्ताओ ने उन पर और उनके अन्य 3 साथी और एक महिला कार्यकर्ता की भी पिटाई की। सभी को देर रात महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में घायल हुए 3 लोगो को सर में गंम्भीर रूप से चोट आई है।



Conclusion:इधर घटना की जानकारी मिलते ही देर रात अस्पताल पहुँचे भाजपा पार्षद समेत कार्यकर्ताओ ने मामले की पूरी जानकारी घायलों से लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने बोधघाट थाना पहुँचे। इधर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने से पहले ही दोनों राजनीतिक दलों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो चुकी थी। जिसके बाद यह स्थिति मारपीट में तब्दील हो गई।

बाईट1- नीलाम्बर कश्यप, घायल कार्यकर्ता

बाईट2-धनसिंह नाग, भाजपा पार्षद
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.