जगदलपुर: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि योजना के तहत बस्तर के किसानों को भी किस्त की राशि मिली है. किसानों ने खुशी जाहिर की है. एक तरफ जहां बस्तर के कुछ किसानों ने किस्त की राशि 2 हजार मिलने से काफी राहत महसूस की है. वहीं कुछ किसान किस्त की राशि बढ़ाने की मांग की है. इस योजना के तहत किसानों को 25 दिसंबर को उनके बैंक खाते में राशि भेजी गई है. किसान यह राशि निकालकर अपने जरूरत के हिसाब से खर्च कर रहे हैं.
पढ़ें: किसानों के साथ धोखा कर रही है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार: रमन सिंह
कुम्हरावंड गांव के किसानों ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत दूसरी किस्त की राशि उनके खाते में पहुंची है. उन्हें काफी राहत मिली है. इन किसानों में कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें एक साथ दो किस्त की राशि मिली है. कुछ किसानों को एक-एक कर दो बार किस्त की राशि मिली है. केंद्र सरकार से दूसरे क़िस्त की राशि 2000 रुपये मिलने से काफी राहत मिली है.
पढ़ें: SPECIAL : किसानों का हो रहा सम्मान या फिर सरकारें कर रही छल !
किश्त की राशि बढ़ाये जाने से मिलती ज्यादा राहत
किसान जय किशोर ने बताया कोरोना काल के बीच केंद्र सरकार ने यह राशि भेजा है. उनके लिए काफी राहत भरी है. वे इस राशि से अपने खेत के लिए खाद बीज और अन्य जरूरी सामान ले सकते हैं. ऐसे समय में जब उनके फसल कट गए हैं. उनके हाथ में कोई राशि नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार सम्मान निधि की राशि भेजा जाना, उनके लिए काफी राहत भरी है. इधर, कुछ किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई 2 हजार रुपये उनके लिए काफी राहत भरी है. कुछ किसानों का कहना है कि अगर यह राशि बढ़कर आती, उन्हें काफी ज्यादा राहत मिलती.
आर्थिक तंगी से थोड़ा बहुत मिला निजात
किसानों में कुछ ऐसे भी किसान हैं, जिन्हें यह राशि मिलने के बाद उनके समस्याएं दूर हुई है. किसान खिलेंद्र जोशी का कहना है कि काफी दिनों से उनके हाथ तंगी चल रही थी. उनके पास जरूरी सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत भेजी गई. दूसरी किस्त की राशि से उन्हें बहुत राहत मिली है. इस पैसे से वे अपने घर के लिए सामान खरीदने में खर्च कर सकेंगे.
राशि से मिली बड़ी राहत
किसान बिंदेश्वर नाग ने कहा बस्तर में कई किसान पूंजी जोड़कर खेती-बाड़ी करते हैं. कई बार उन्हें कर्जा लेने को मजबूर होना पड़ता है. ऐसे में छोटी ही रकम सही, लेकिन केंद्र सरकार उनको काफी मदद पहुंचाई है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं.
तीसरी किस्त भी जल्द से जल्द मिलने की उम्मीद
किसान पदमनाथ ने बताया कि काफी दिनों से उनके ट्रैक्टर खराब पड़ी है. उसे बनवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में किसान निधि के तहत जो दो किस्तों की राशि उन्हें एक साथ मिली है. उससे वे अपने वाहन को बना सकते हैं. कोरोना काल के बीच केंद्र सरकार उन्हें किश्त की राशि पहुंचाकर काफी मदद पहुंचाई है. किसान ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द अगली किस्त भी किसानों को मिल पाएगी. वे अपने जरूरत के चीजों को पूरा कर सकेंगे.