जगदलपुर : निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही दोनों ही पार्टियों में महापौर और अध्यक्ष के चयन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसे लेकर पार्टियों में गुटबाजी भी साफ देखने को मिल रही है,एक तरफ जहां निगम में बहुमत हासिल कर चुकील है. कांग्रेस सरकार गुटबाजी की वजह से नवनिर्वाचित पार्षदों से घबराई हुई है. दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस की गुटबाजी का फायदा उठाने की ताक पर है.
जगदलपुर नगर निगम चुनाव के नतीजों को बाद कांग्रेस ने 28 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर लिया है. जिसके बाद महापौर और अध्यक्ष के नाम को लेकर पार्टी में गुटबाजी शुरू हो गई है. हालांकि कांग्रेस पार्टी अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपने की बात कर रही है और जल्द ही महापौर और अध्यक्ष बनाए जाने का दावा कर रही है. बता दें कि नवनिवार्चित महिला पार्षदों मे कविता साहू, सफिरा साहू, सुनीता सिंह महापौर के प्रबल दावेदार है, लेकिन किसी एक नाम पर पार्षदों और जिला कमेटी सहमत नहीं हो पा रही है, लिहाजा सभी पार्षदों के नाम हाईकमान को सौंपे गए हैं.
पढ़ें: National Tribal Dance Festival: केरल के कलाकारों ने तैयम नृत्य से बांधा समां
वही पार्टी में चल रहे इस गुटबाजी का फायदा उठाते हुए 19 सीटों पर आई बीजेपी सरकार महापौर बनाए जाने का दावा कर रही है. वहीं निगम में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अच्छे से निभाने की बात बीजेपी के पूर्व विधायक कर रहे हैं.