ETV Bharat / state

Dornapal Premier League दशक बाद नक्सलगढ़ में दोरनापाल प्रीमियर लीग, DS ब्लास्टर बनी चैंपियन - Dornapal Premier League in bastar

दोरनापाल में करीब एक दशक के बाद यंग बॉयज क्रिकेट क्लब की ओर से डीपीएल यानी दोरनापाल प्रीमियर लीग का मैच आयोजित किया गया. जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया. पूरा टूर्नामेंट बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग की तरह हुआ. टूर्नामेंट में अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के खिलाड़ी के अलावा शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई. दस दिनों तक चले दोरनापाल प्रीमियर लीग सीजन वन में कुल 18 मैच खेले गए. जिसमे सभी टीमों ने पांच पांच लीग मैच खेले.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

सुकमा: दस दिनों तक चले दोरनापाल प्रीमियर लीग में ऑनलाइन स्कोरिंग के साथ ही पूरे टूर्नामेंट का यूट्यूब लाइव प्रसारण किया. जिसके चलते खेल प्रेमियों ने दूर दूर तक मैच का लाइव प्रसारण देखा. आयोजन की व्यवस्था देख काफी सराहना किया गया. दूसरे शहरों व राज्यो में भी मैच का लाइव प्रसारण देखा गया. लाइव प्रसारण के लिए CG स्पोर्ट्स की टीम ने पूरे प्रतियोगिता में लाइव प्रसारण किया.

डीपीएल सीजन 1 में 90 खिलाड़ियों पर लगी बोली: दोरनापाल में आयोजित हुई डीपीएल सीजन की तैयारी महीनों से शुरू की गई. जिसमें कुल 145 खिलाड़ियों ने फॉर्म भरा. खिलाड़ियों की बोली लगाकर 6 टीम के मालिकों ने अपनी अपनी टीम तैयार किया. पूरा प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों को एक बेहतर माहौल ओर बेहतर मंच मिला. जहां 10 दिनों तक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला पूरा मैच लेदर बॉल से खेली गई.

IND vs AUS : HPCA स्टेडियम की आउटफील्ड को लेकर मचा है बवाल, जानिए कब खेला गया था आखिरी टेस्ट

1 दशक पहले खेल मैदान को बना दिया गया था हेलीपैड: नक्सलवाद के विरोध में सलवा जुडूम अभियान के दौरान एक मात्र खेल मैदान में दो हेलीपैड का निर्माण कर दिया गया था. जिसके बाद से खेल पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. हेलीपैड हट जाने के बाद पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके बाद खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में काफी खुशी देखने को मिली. साथ ही इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को भी एक बेहतरीन मंच मिला.

सुपर ओवर में आया फैसला: दोरनापाल प्रीमियर लीग में छह टीमों ने हिस्सा लिया था. दस दिनों तक चले प्रतियोगिता में, पाटकर वरियर्स पेंटा, बस्तर टाइगर, डीएस ब्लास्टर , किंग्स इलेवन कोंटा व आजाद वॉरियर्स ने हिस्सा लिए. जिसमे फाइनल मुक़ाबके में बस्तर टाइगर व डीएस ब्लास्टर के मध्य खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बस्तर टाइगर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएस ब्लास्टर के कप्तान कौशलेंद्र राठौर के अर्धशतकीय पारी की बदौलत रोमांचक मैच में 137 रन बनाकर मैच टाई हो गया. जिसके बाद सुपर ओवर में डीएस ब्लास्टर शानदार जीत दर्ज करते हुए डीपीएल सीजन वन का चैंपियन बना.

सुकमा: दस दिनों तक चले दोरनापाल प्रीमियर लीग में ऑनलाइन स्कोरिंग के साथ ही पूरे टूर्नामेंट का यूट्यूब लाइव प्रसारण किया. जिसके चलते खेल प्रेमियों ने दूर दूर तक मैच का लाइव प्रसारण देखा. आयोजन की व्यवस्था देख काफी सराहना किया गया. दूसरे शहरों व राज्यो में भी मैच का लाइव प्रसारण देखा गया. लाइव प्रसारण के लिए CG स्पोर्ट्स की टीम ने पूरे प्रतियोगिता में लाइव प्रसारण किया.

डीपीएल सीजन 1 में 90 खिलाड़ियों पर लगी बोली: दोरनापाल में आयोजित हुई डीपीएल सीजन की तैयारी महीनों से शुरू की गई. जिसमें कुल 145 खिलाड़ियों ने फॉर्म भरा. खिलाड़ियों की बोली लगाकर 6 टीम के मालिकों ने अपनी अपनी टीम तैयार किया. पूरा प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों को एक बेहतर माहौल ओर बेहतर मंच मिला. जहां 10 दिनों तक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला पूरा मैच लेदर बॉल से खेली गई.

IND vs AUS : HPCA स्टेडियम की आउटफील्ड को लेकर मचा है बवाल, जानिए कब खेला गया था आखिरी टेस्ट

1 दशक पहले खेल मैदान को बना दिया गया था हेलीपैड: नक्सलवाद के विरोध में सलवा जुडूम अभियान के दौरान एक मात्र खेल मैदान में दो हेलीपैड का निर्माण कर दिया गया था. जिसके बाद से खेल पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. हेलीपैड हट जाने के बाद पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके बाद खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में काफी खुशी देखने को मिली. साथ ही इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को भी एक बेहतरीन मंच मिला.

सुपर ओवर में आया फैसला: दोरनापाल प्रीमियर लीग में छह टीमों ने हिस्सा लिया था. दस दिनों तक चले प्रतियोगिता में, पाटकर वरियर्स पेंटा, बस्तर टाइगर, डीएस ब्लास्टर , किंग्स इलेवन कोंटा व आजाद वॉरियर्स ने हिस्सा लिए. जिसमे फाइनल मुक़ाबके में बस्तर टाइगर व डीएस ब्लास्टर के मध्य खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बस्तर टाइगर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएस ब्लास्टर के कप्तान कौशलेंद्र राठौर के अर्धशतकीय पारी की बदौलत रोमांचक मैच में 137 रन बनाकर मैच टाई हो गया. जिसके बाद सुपर ओवर में डीएस ब्लास्टर शानदार जीत दर्ज करते हुए डीपीएल सीजन वन का चैंपियन बना.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.