जगदलपुर: बस्तर में भी जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. सोमवार से 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश के बाद बस्तर जिले के एसपी और कलेक्टर खुद शहर का मुआयना करने निकले हुए हैं और जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी ठेले, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करा रहे हैं. इस दौरान बस्तर कलेक्टर अयाज तंबोली की ओर से कड़ाई से इसका पालन करवाया जा रहा है, शहर के प्रतापगंज पारा में स्थित राठी बंधुज कपड़े के व्यापारी को भी अपने संस्थान खुली रखने और नियम का पालन नहीं करने के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
बस्तर कलेक्टर अयाज तंबोली ने बताया कि जनता कर्फ्यू में बस्तरवासियों का पूरा समर्थन मिलने के बाद रविवार की देर रात 9 बजे से ही 31 मार्च तक शहरी इलाकों को लॉक डाउन करवा दिया गया है और इस दौरान कुछ जरूरत सामान की ही प्रतिष्ठानें खुलने के आदेश जारी किये गए हैं, जिसमें फल, सब्जी, मिल्क पार्लर, मोबाइल रिचार्ज, मेडिकल स्टोर्स, जनरल किराना स्टोर, मंडी और डेली नीड्स जैसी दुकानें शामिल हैं.
लॉक डाउन पर पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
इसके अलावा बाकी सभी संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके लिए सोमवार की सुबह से ही बस्तर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम शहर के मुख्य मार्गों में इस आदेश को कड़ाई से पालन कराने के लिए निकली हुई है, इस दौरान जिला प्रशासन को ऐसी कई शिकायतें मिल रही हैं. इसमें बड़े-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिक अपने वर्करों को संस्थान खोलकर काम करवा रहे हैं.
नियम का पालन नहीं करने वालों की हुई गिरफ्तारी
कई ऐसे अन्य प्रतिष्ठान भी हैं जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससें नाराज बस्तर एसपी दीपक झा और कलेक्टर अयाज तंबोली शहर के सभी जगहों का मुआयना कर इन संस्थानों को पुलिस की मदद से कड़ाई से बंद कराकर इस नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों की गिरफ्तारी भी की है. शहर के प्रतापगंज पारा स्थित राठी बंधुज के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही शहर के अन्य दो-तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.