जगदलपुर:बस्तर में बारिश ने कम कर दी बाजर की रौनक. वहीं धनतेरस का बाजार बारिश की वजह से फीका पड़ता नजर आ रहा है. सुबह से ही हो रही बारिश की वजह से शहर के मुख्य बाजार ग्राहकों के अभाव में सूने पड़े हैं.
सराफा व्यापार से लेकर कपड़ों की दुकान भी सूनी पड़ी हैं, दरअसल 2 दिन से मौसम में आए बदलाव की वजह से बस्तर में हो रही बारिश ने धनतेरस के बाजार को काफी प्रभावित कर दिया है. वहीं साल भर से धनतेरस पर्व का इंतजार करने वाले लोगों के मन में मौसम में बदलाव की वजह से उदासी छाई है.
इस दिन लाखों का कारोबार करने वाले व्यापारी भी मौसम के वजह से मायूस हो गए हैं, ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर, सराफा व्यापार और कपड़ों के संस्थान और सभी वर्ग के व्यापारियों के चेहरे में मायूसी छा गई है. सुबह से ही हो रही बारिश से शहर के मुख्य बाजार सूने पड़े हैं, वहीं बारिश ने सिर्फ व्यापारियों को ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचलों से मिट्टी के दीये बेचने आए ग्रामीण महिलाओं के चेहरे में भी उदासी ला दी है.
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल दीये नहीं के बराबर बिके हैं और बारिश ने उनका दिनभर की रोजी भी छीन ली है. वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले 48 घंटों तक बस्तर का मौसम ऐसे ही बने रहेगा, और घने बादल के साथ हल्की बारिश होगी. वही धनतेरस का पर्व बस्तर में बारिश से फीका पड़ता नजर आ रहा है.