जगदलपुर : बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज नेअपना नामांकन दाखिल किया.इस दौरान उनकेसाथ जगदलपुर, बस्तर और नारायणपुर के विधायक समेत जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे,हालांकि दीपक बैज 25 मार्च को नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने पहुंचेंगेऔर इसदौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बस्तर संभाग के सभी विधायक औरकार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहेंगे.
नामांकन दाखिल करने के बाद दीपक बैज ने बीजेपी प्रत्याशी बैदूराम कश्यप पर तंज कसते हुए कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी ने मुन्ना भाई को अपना प्रत्याशी बनाया है,जिससे बस्तर लोकसभा में कांग्रेस की जीत की राह आसान हो गई है'.
दीपक बैज ने बताया कि, 'सन 2010- 11 में फर्जी तरीके से दसवीं की परीक्षा देने वाले मामले में भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही उन्हें मुन्ना भाई बुलाते हुए चुटकी ली जाती है'.
इसके अलावा दीपक बैज ने कहा कि, 'चित्रकोट विधानसभा में जनता ने बैदूराम कश्यप का कार्यकाल विधायक के रूप में देखा है और उनकी निष्क्रियता अच्छे से जानती है, इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस रिकॉर्ड मतों से ये चुनाव जीतेगी'.