जगदलपुर: दरभा ब्लॉक के प्रभारी तहसीलदार पंकज सिंह को बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल तहसीलदार के खिलाफ लंबे समय से स्थानीय ठेकेदार शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद हाल ही में बस्तर दौरे पर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दरभा में अधिकारियों की बैठक ली थी. इस दौरान स्थानीय ठेकेदारों ने प्रभारी तहसीलदार पंकज सिंह के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.
बता दें कि दरभा के ठेकेदार लगातार तहसीलदार पंकज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिसके बाद शुक्रवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान भी तहसीलदार पंकज सिंह की शिकायत का मुद्दा भी उठा, जिसके बारे में विस्तार से जानकारी ली गई. वहीं शिकायत सही पाए जाने पर मंत्री लखमा ने बस्तर कमिश्नर को प्रभारी तहसीलदार को निलंबित करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जांच में दोषी पाए जाने पर बस्तर कमिश्नर ने प्रभारी तहसीलदार पंकज सिंह को निलंबित कर दिया है.
पढ़े: आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, फिक्की महासचिव ने फैसले का स्वागत किया
अब पंकज सिंह को सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के पद पर जगदलपुर में पोस्टिंग दी गई है. बता दें कि पंकज सिंह को दरभा ब्लॉक का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया था और इनकी देखरेख में यहां के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों को रखा गया था, लेकिन तहसीलदार बनाए जाने के बाद से ही उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. शिकायत के सही पाए जाने पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के आदेश पर तत्काल प्रभाव से तहसीलदार के पद से निलंबित कर दिया गया है.