जगदलपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बस्तर जिले में विभिन्न सामाजिक और सरकारी संगठनों की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे CRPF के जवानों ने चित्रकोट जलप्रपात के परिसर में साफ-सफाई कर 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश दिया.
स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए CRPF की 80वीं बटालियन के लगभग 100 जवानों की ओर से चित्रकोट जलप्रपात के आसपास पसरी गंदगी को साफ किया गया. इस मौके पर DIG ने कहा कि 'देश में प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए CRPF के जवानों की ओर से साफ-सफाई अभियान चलाया गया है.
पढ़े:रायपुर में गांधी जयंती पर कांग्रेस ने निकाली सद्भावना पदयात्रा
CRPF ने चलाया सफाई अभियान
चित्रकोट जलप्रपात में देश-विदेश के सैलानी आते हैं, ऐसे में जगह को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है. इस मौके पर CRPF के DIG राजीव राय, कमांडेंट अमिताभ कुमार डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र पाल और विकास कुमार मौजूद रहे.