जगदलपुर: जगदलपुर जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस की ओर से हुए क्रॉस वोटिंग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उघोग मंत्री कवासी लखमा से बस्तर सांसद दीपक बैज की शिकायत की है, कार्यकर्ताओं ने क्रॉस वोटिंग से हुई कांग्रेस की हार का जिम्मेदार सांसद दीपक बैज को ठहराया है.
कांग्रेस के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने पंहुचे कवासी लखमा ने क्रॉस वोटिंग के मामले पर कहा कि 'बस्तर में ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में सत्ता होने के बावजूद पंचायत चुनाव में आपसी गुटबाजी हुई है, जिसके कारण क्रॉस वोटिंग से कई प्रत्याशियों के हारने की जानकारी मिली है'. लखमा ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि 'यह जांच का विषय है और पार्टी के बड़े पदाधिकरी इस मामले की जांच करेंगें'.
सोशल मीडिया में कार्यकर्ता निकाल रहे भड़ास
बता दें कि जगदलपुर जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के दौरान बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की ओर से क्रॉस वोटिंग हुई थी. उपाध्यक्ष पद के दावेदार जीशान कुरैशी को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद जीशान कुरैशी समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्रॉस वोटिंग का ठीकरा बस्तर सांसद दीपक बैज पर फोड़ा था. कार्यकर्ता सांसद की शिकायत पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ मंत्रियों से भी करने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सोशल मीडिया में भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.