ETV Bharat / state

नाले में दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों में दहशत - Crocodile panic in Morthpal drain

जगदलपुर के मोरठपाल नाले में एक बार फिर मगरमच्छ दिखा है.जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल (Crocodile seen in Morthpal drain of Jagdalpur) है.

Crocodile seen in the drain panic among villagers
नाले में दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों में दहशत
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : जिला मुख्यालय जगदलपुर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित तोकापाल के मोरठपाल में एक बार फिर से मगरमच्छ को देखा गया (Crocodile seen in Morthpal drain of Jagdalpur) है. कोयर नाले में मगरमच्छ देखने से इलाके में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. बस्तर में मौसम खुलने के दौरान मगरमच्छ नाले के किनारे धूप निकलने का इंतजार कर रहा था.इसी दौरान आसपास खेती किसानी करने पहुंचे लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी. जिन्होंने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया.

नाले में दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों में दहशत

पहले भी देखा गया है मगरमच्छ : इससे पहले भी बीते वर्ष इसी नाले में मगरमच्छ को देखा गया (Crocodile panic in Morthpal drain) था. मोरठपाल के ग्रामीण ने बताया कि ''1 साल पहले भी इसी नाले में एक मगरमच्छ देखा गया था. लेकिन उसका आकार छोटा था. इस बार बारिश में देखे गए मगरमच्छ का आकार बड़ा है. नाले में मगरमच्छ दिखने से आसपास के ग्रामीण नाले के नजदीक जाने से डर रहे हैं.

क्यों है ग्रामीणों को डर : इस गांव में अधिकतर लोग इसी नाले में मछली पकड़ने के लिए जाते हैं. जिनसे उनकी जीविका चलती (Villagers catch fish in Morthpal drain) है. इधर मगरमच्छ देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को भी दे दिया है. यह नाला बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी से जुड़ता है.

जगदलपुर : जिला मुख्यालय जगदलपुर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित तोकापाल के मोरठपाल में एक बार फिर से मगरमच्छ को देखा गया (Crocodile seen in Morthpal drain of Jagdalpur) है. कोयर नाले में मगरमच्छ देखने से इलाके में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. बस्तर में मौसम खुलने के दौरान मगरमच्छ नाले के किनारे धूप निकलने का इंतजार कर रहा था.इसी दौरान आसपास खेती किसानी करने पहुंचे लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी. जिन्होंने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया.

नाले में दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों में दहशत

पहले भी देखा गया है मगरमच्छ : इससे पहले भी बीते वर्ष इसी नाले में मगरमच्छ को देखा गया (Crocodile panic in Morthpal drain) था. मोरठपाल के ग्रामीण ने बताया कि ''1 साल पहले भी इसी नाले में एक मगरमच्छ देखा गया था. लेकिन उसका आकार छोटा था. इस बार बारिश में देखे गए मगरमच्छ का आकार बड़ा है. नाले में मगरमच्छ दिखने से आसपास के ग्रामीण नाले के नजदीक जाने से डर रहे हैं.

क्यों है ग्रामीणों को डर : इस गांव में अधिकतर लोग इसी नाले में मछली पकड़ने के लिए जाते हैं. जिनसे उनकी जीविका चलती (Villagers catch fish in Morthpal drain) है. इधर मगरमच्छ देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को भी दे दिया है. यह नाला बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी से जुड़ता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.