जगदलपुर: बस्तर संभाग में जवानों को टीका लगाना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अफसरों के लिए एक बड़ी चुनौती है. अभी बस्तर संभाग में अलग-अलग सुरक्षा बलों के 1 लाख से ज्यादा जवान तैनात हैं. जवानों की इतनी बड़ी संख्या में तैनाती देश में कश्मीर और बस्तर में ही है. ऐसे में दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वैक्सीन बस्तर में लगेंगे. यहां जवानों की संख्या को देखते हुए जिला स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि थाने में पदस्थ जवान या जिन स्थानों पर जवानों की संख्या कम है, उन्हें अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर टीका लगवाना होगा. इसके अलावा फोर्स के जवानों के लिए उनके कैंप में ही वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने की भी तैयारी की जा रही है.
बस्तर में करीब 1 लाख जवानों का होगा वैक्सीनेशन पढ़ें: बीजापुर: IED ब्लास्ट में घायल एसटीएफ के जवान ने तोड़ा दमपुलिस कैंपों में होगी कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्थाबस्तर में भी कोरोनाकाल में फ्रंट लाइन पर आकर काम करने वाले लोगों को टीका लगाने की शुरुआत कर दी गई है. अभी फ्रंटलाइट वर्कर्स के तौर पर राजस्व, पुलिस और अलग-अलग पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कोविड 19 का टीका लगाया जा रहा है. पहले ही दिन रविवार को करीब 25 लोगों को टीका लगा दिया गया है. इनमें ट्रैफिक पुलिस से लेकर पुलिस विभाग के अन्य जवान और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. फिलहाल अभी थाने में तैनात जवानों को टीका लगाने की शुरुआत की गई है, लेकिन कैंपों में तैनात जवानों के लिए वहीं व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि कैम्प और अन्य जगहों पर व्यवस्था का जायजा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ले रहे हैं. जहां पर व्यवस्था पूरी होगी, वहां पर सेंटर खोल दिया जाएगा.
बस्तर में करीब 1 लाख जवानों का होगा वैक्सीनेशन पढ़ें: छत्तीसगढ़ : CRPF की कोबरा बटालियन में जल्द होगी महिला कमांडो की तैनाती
पहले चरण में 1 हजार जवानों को लगेगा टीका
इधर बस्तर जिले की बात की जाए, तो यहां फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की शुरुआत की गई है और पहले चरण में करीब 1 हजार जवानों और 550 राजस्व विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.
बस्तर में करीब 1 लाख जवानों का होगा वैक्सीनेशन बढ़ाई जाएगी वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्यास्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जवानों को टीका लगाने की शुरुआत हो गई है. इसमें पैरा मिलिट्री फोर्सेज़, पुलिस और दीगर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगना है. फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के बाद वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें आम लोगों को टीका लगाया जाएगा. इधर अब आगामी 15 फरवरी से दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. 15 फरवरी से पहली बार टीका लगाने वाले और जिन्हें पहले टीका लग चुका है, उन्हें दूसरा डोज भी दिया जाना है, ऐसे में माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या दोगुनी की जा सकती है.