जगदलपुर: देशभर में कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है. बस्तर जिले में भी कोरोना के वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया. इस अभ्यास में कोरोना महामारी के सभी नियमों का पालन किया गया. 25 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया. बस्तर में ड्राई रन के लिए तीन सेंटर तैयार किए गए थे.
पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन
जगदलपुर में एक तोकापाल दूसरा दरभा के डोडरेपाल में बनाया गया. तीसरा कोविड वैक्सीन सेंटर बस्तर हाई स्कूल को बनाया गया था. तीनों ही सेंटर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया गया.
पढ़ें: दुर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन का हुआ ड्राई रन
वैक्सीनेशन से दिक्कत को लेकर किया गया अभ्यास
बस्तर में ड्राई रन के लिए सभी कर्मचारियों को एक दिन पहले ही रायपुर में ट्रेनिंग दी गई. सुबह 10 बजे ड्राई रन की शुरुआत हुई. सबसे पहले वैक्सीनेशन के लिए आए 25 स्वास्थ्यकर्मियों का एक-एक कर परीक्षण किया गया. मोबाइल एप में उनका नाम रजिस्टर्ड किया गया. एक-एक कर सभी को वैक्सीन लगाए गए. लगभग 30 मिनट तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया. वैक्सीनेशन के बाद साइड इफेक्ट और परेशानी देखी गई. वैक्सीनेशन के बाद सभी को घर भेजा गया. इस बीच वैक्सीनेशन से दिक्कत को लेकर अभ्यास किया गया.
25 स्वास्थकर्मियों का किया गया वेक्सिनेशन
सुबह 10 बजे से लेकर 2बजे तक वैक्सीनेशन चला. ड्राई रन में लगातार जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी निरीक्षण करते रहे. जिले में तीन जगह सेंटर बनाया गया था. तीनों जगह में लगातार जिले के स्वास्थ्य अधिकारी अभ्यास की जांच कर रहे थे. ड्राई रन के दौरान तीनों सेंटर में कोई लापरवाही सामने नहीं आई. अधिकारियों ने बताया कि ड्राई रन के दौरान पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की गई थी.
दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन का काम किया गया
अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ विभाग के अमला के साथ शिक्षक भी शामिल थे. सभी की सयुंक्त रूप से सेंटर में ड्यूटी लगाई गई थी. बस्तर हाई स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए तीन कक्ष बनाए गए थे. एक में प्रतीक्षा कक्ष के साथ दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन का काम किया गया. तीसरे कमरे को वैक्सीनेशन करने के बाद 30 मिनट तक आराम करने के लिए बनाया गया था.
सफल रहा कोविड वैक्सिनेशन का अभ्यास
बस्तर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन पूरी तरह से सफल रहा. स्वास्थ्य अमला भी पूरी तरह से मुस्तैदी से अभ्यास करते हुए नजर आया. सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक वैक्सीनेशन चला. वैक्सीनेशन से दिक्कत को लेकर अभ्यास किया गया.