ETV Bharat / state

अच्छी खबर: बस्तर में घट रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, बढ़ रहा रिकवरी रेट

बस्तर में अब कोरोना के मामलों में कमी आई है. मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन भी लोगों से लगातार सावधानी बरतने के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील कर रहा है.

Corona positive cases are decreasing in Bastar
घट रही कोरोना मरीजों की संख्या
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर संभाग में कोरोना के मामले फिलहाल कुछ कम होते नजर आ रहे हैं. मरीजों के स्वस्थ होने का ग्राफ भी लगातार बढ़ा है. पिछले 24 घंटों में ही 800 के करीब सैंपल पूरे बस्तर संभाग से जांच किए गए. जिसमें 23 लोगों की ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. इधर, बस्तर जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 560 पहुंच गई है. इनमें से 6 हजार 880 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

होम आइसोलेशन में 200 मरीज

स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से 4 कोविड-19 केयर सेंटर में से 2 पूरी तरह से खाली भी हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में अस्पताल से 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल अब जिले में एक्टिव मरीजों में 200 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 204 मरीज हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है.

रायगढ़: त्योहारी सीजन में भीड़ से बढ़ा कोरोना का खतरा, सावधानी बरतने की अपील

बैंकों में भी शुरू हुआ कोविड-19 टेस्ट

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा मरीज बस्तर जिले से हैं. इसके अलावा दंतेवाड़ा और बीजापुर के भी मरीज शामिल हैं. सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर से कोविड-19 के बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं. इधर, जगदलपुर शहरी क्षेत्र में सभी वार्डों के साथ-साथ शहर में स्थित बैंकों में भी कोविड-19 टेस्ट शुरू कर दिया है. कुछ बैंक के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं.

बढ़ रहा रिकवरी रेट

बस्तर संभाग के सभी जिलों से कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी की तादाद सबसे ज्यादा है. संक्रमित मरीजों के तेजी से ठीक होने की वजह से अब बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिली है. वहीं जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त रवैया भी अपना आ रहा है. हालांकि दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में प्रशासन को कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और भी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

जगदलपुर: बस्तर संभाग में कोरोना के मामले फिलहाल कुछ कम होते नजर आ रहे हैं. मरीजों के स्वस्थ होने का ग्राफ भी लगातार बढ़ा है. पिछले 24 घंटों में ही 800 के करीब सैंपल पूरे बस्तर संभाग से जांच किए गए. जिसमें 23 लोगों की ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. इधर, बस्तर जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 560 पहुंच गई है. इनमें से 6 हजार 880 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

होम आइसोलेशन में 200 मरीज

स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से 4 कोविड-19 केयर सेंटर में से 2 पूरी तरह से खाली भी हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में अस्पताल से 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल अब जिले में एक्टिव मरीजों में 200 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 204 मरीज हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है.

रायगढ़: त्योहारी सीजन में भीड़ से बढ़ा कोरोना का खतरा, सावधानी बरतने की अपील

बैंकों में भी शुरू हुआ कोविड-19 टेस्ट

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा मरीज बस्तर जिले से हैं. इसके अलावा दंतेवाड़ा और बीजापुर के भी मरीज शामिल हैं. सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर से कोविड-19 के बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं. इधर, जगदलपुर शहरी क्षेत्र में सभी वार्डों के साथ-साथ शहर में स्थित बैंकों में भी कोविड-19 टेस्ट शुरू कर दिया है. कुछ बैंक के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं.

बढ़ रहा रिकवरी रेट

बस्तर संभाग के सभी जिलों से कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी की तादाद सबसे ज्यादा है. संक्रमित मरीजों के तेजी से ठीक होने की वजह से अब बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिली है. वहीं जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त रवैया भी अपना आ रहा है. हालांकि दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में प्रशासन को कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और भी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.