जगदलपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लगातार शहर में प्रकोप तेजी से बढ़ता दिख रहा है. सभी वार्डों में किए जा रहे कोरोना जांच के दौरान शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड 39 में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. वार्ड के 70 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है.
जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. यहां लोगो की आवाजाही सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी प्रशासन ने बंद करा दिया है. आवश्यक चिजों को घरों तक पहुंचाने का काम नगर निगम अमला को दिया गया है. नगर निगम की टीम तैनात है.
पढ़ें: SPECIAL: न यात्री, न ग्राहक, कोरोना काल में कैसे चलेगा दुकानदारों का घर
चल रहा कोरोना जांच का अभियान
निगम प्रशासन शहर के वार्डों में कोरोना जांच का अभियान चला रही है. अभियान के तहत अब तक 10 वार्डों में कोरोना जांच किया जा चुका है, लेकिन सभी वार्डो में मरीजों की संख्या काफी कम मिल रही थी. शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड 39 में कोरोना जांच के दौरान 70 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई. इन मरीजों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है.
वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
संक्रमित मरीजों की पहचान होने के बाद कुछ मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. कुछ मरीजों को डिमरापाल अस्पताल भी रेफर किया गया है. वहीं इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इस वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस वार्ड में लोगों की आवाजाही बंद कराने के साथ सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी जिला प्रशासन ने बंद करा दिया है.
कोरोना जांच जारी
वार्ड को कितने दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर रखा जाएगा इसकी जानकारी अब तक नहीं सामने आई है. अगले 2 दिनों तक निगम अमला वार्ड में आवश्यक वस्तु पहुंचाने का कार्य कर रही है. साथ ही कोरोना की जांच भी जारी है.