ETV Bharat / state

SPECIAL: आजादी के बाद पहली बार एक नदी पर बन रहे 4 पुल, नक्सलगढ़ में बहेगी विकास की धारा - construction of four new bridges on Indravati river

बस्तर में इंद्रावती नदी पर बन रहे 4 बड़े ब्रिज के जरिए ना सिर्फ बस्तर में विकास होगा बल्कि नक्सलवाद का भी खात्मा हो सकेगा. बस्तर पुलिस पूरी सुरक्षा के बीच इन ब्रिजों का निर्माण करा रही है. बस्तर IG ने बताया कि ब्रिज के बन जाने से हर गांव-गांव तक सरकार की योजनाएं पहुंचने के साथ ही पुलिस की सुरक्षा भी पहुंच सकेगी.

construction of four new bridges on Indravati river in Bastar
इंद्रावती नदी पर बन रहे पुलों से नक्सलवाद होगा खत्म
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में इंद्रावती नदी नक्सलियों और सरकार के बीच बड़ी सीमा का विभाजन करती है. खासकर मध्य और दक्षिण बस्तर इलाके में यहां बारिश और अधिकांश समय नदी में ज्यादा पानी होने की वजह से सरकारी सिस्टम दूसरे इलाके में पहुंचता नहीं और यहां नक्सलियों की समानांतर सरकार चलती है. आने वाले समय में इंद्रावती नदी पर बन रहे 4 बड़े पुल नक्सल समस्या के समाधान की तरफ सरकार के लिए नए रास्ते खोलने वाले साबित होंगे. आजादी के 70 साल बाद यह पहली बार है जब पिछले 2 सालों में बस्तर में इंद्रावती नदी पर 4 नए पुल तैयार हो रहे हैं. इस पुल के तैयार होने से ना सिर्फ इंद्रावती के उस पार रहने वाले ग्रामीण शहरी इलाकों से जुड़ पाएंगे बल्कि सरकार की सभी योजनाएं भी इन ग्रामीणों तक पहुंच पाएगी और पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर के ऐसे इलाकों में नया विकास हो सकेगा.

बस्तर में इंद्रावती नदी पर बन रहे 4 बड़े ब्रिज

इंद्रावती नदी पर पुल बनने से नक्सलवाद का हो सकेगा खात्मा

इंद्रावती नदी में दशकों से पुल नहीं होने की वजह से इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण शहर की तरफ आने और अन्य सुविधाओं से वंचित हो जाते थे. ना सरकार की कोई योजना दूर-दराज के इन गांवों तक पहुंच रही थी ना ही यहां रहने वाले ग्रामीण शहर तक पहुंच पाते थे. जिसका फायदा नक्सलियों को होता था. नक्सलियों ने इन इलाकों में कई सुरक्षित ठिकाने बना लिए थे. लेकिन अब बीजापुर, दंतेवाड़ा और महाराष्ट्र सीमा पर बन रहे पुलों से नक्सलियों के इन ठिकानों को खत्म करना बस्तर पुलिस के लिए काफी आसान होगा. इसके साथ ही अब तक विकास से अछूते और सरकार की पहुंच के बाहर के कई बड़े इलाकों तक सरकार की पहुंच आसान हो जाएगी.

construction of four new bridges on Indravati river in Bastar
इंद्रावती नदी पर बन रहे पुलों से नक्सलवाद होगा खत्म

अरपा में बैराज निर्माण की मॉनिटरिंग करने पहुंचे कांग्रेस नेता

हर रोज 50 से 60 लोग नदी पार करते हैं

इंद्रावती नदी के उस पार 4 से 5 पांच पंचायतें है. जिनमें लगभग 4 से 5 हजार लोग निवास करते हैं. पुल के अभाव में जिंदगी काट रहे ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपनी जरूरतें और हर छोटी-बड़ी चीजों के लिए शहर आना पड़ता है. नदी पार कर हर रोज 50 से 60 लोग नाव से इस पार आते हैं. बारिश के दिन उनके लिए सबसे ज्यादा कठिनाई वाले रहते हैं. क्योंकि उस समय नदी में पानी ज्यादा रहता है. उस दौरान नावें भी ठीक से नहीं चलती और चलती भी है तो किसी ना किसी हादसे का खतरा बना रहता है.

construction of four new bridges on Indravati river in Bastar
इंद्रावती पर 4 बड़े पुलों का निर्माण

'गांवों का हो सकेगा विकास'

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यदि किसी की तबीयत खराब हो जाए तो सबसे दिक्कत होती है. इसके अलावा प्रसव के दौरान भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है. नदी के उस पार रहने वाले सुकंधर नाग ने बताया कि पुल बन जाने से उन्हें काफी राहत मिलेगी और उनके जीवन की सबसे बड़ी समस्या ही दूर हो जाएगी. सोनाधर कश्यप ने बताया कि नदी के उस पार रहने वालों को शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ब्रिज बनने से उन्हें काफी ज्यादा लाभ मिलेगा. सबसे ज्यादा दिक्कत स्वास्थ्य संबंधी है. पुल बनने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने के साथ ही उनके गांव का भी विकास हो सकेगा और लंबे समय से नक्सलवाद का दंश झेल रहे ग्रामीणों को इससे भी आजादी मिलेगी.

construction of four new bridges on Indravati river in Bastar
इंद्रावती पर पुलों का निर्माण

सिलगेर गोलीकांड: CPI ने की न्यायिक जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इंद्रावती नदी पर पुल तैयार होने से बस्तर के हालात तेजी से बदलेंगे

बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग की लाइन लाइन कही जाने वाली इंद्रावती नदी में 70 साल पहले तक सिर्फ 2 ब्रिज थे. उसमें से एक जगदलपुर में है और दूसरा बारसूर के सात धार में स्थित है. उसके बाद से इस नदी में कोई पुल नहीं बनाया गया और इसकी वजह नक्सलवाद है. लेकिन पिछले 2 सालों से बस्तर पुलिस ने इंद्रावती नदी में नए पुल बनाने की ठानी और अब एक के बाद एक दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में चार बड़े पुलों का निर्माण बस्तर पुलिस कर रही है. जिनमें एक बड़ेकरका, दूसरा चिंगनार तीसरा नोगुर और चौथा सुंडरीं में पुल निर्माण का काम जारी है. जहां पूरे पुलिस फोर्स के सुरक्षा के बीच इन पुलों का निर्माण किया जा रहा है. एक पुल का निर्माण पूरा हो चुका है. बाकी 3 पुलों का काम 2022 तक पूरा होगा. खास बात ये है पूरी सुरक्षा के बीच इन पुलों को तैयार किया जा रहा है. कई बार नक्सिलयों ने पुल निर्माण के काम में बाधा भी डालने की कोशिश की लेकिन पुल निर्माण नहीं रुका.

इंद्रावती में 7 ब्रिज

IG ने बताया कि भोपालपट्नम के तिमेड़ में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से एक ब्रिज बनाकर तैयार कर लिया गया है. इस तरह इंद्रावती नदी में आने वाले समय में 7 पुलों के जरिए विकास के काम तेजी से होंगे. इन पुलों के निर्माण से नक्सलियों का पैठ कमजोर होने के साथ ग्रामीण शहरी क्षेत्र से जुड़ सकेंगे और उनके गांवों तक विकास कार्य पहुंच सकेगा

कम्युनिकेशन टीम का चीफ नक्सली गिरफ्तार, कोरोना संक्रमण का इलाज कराने जा रहा था अस्पताल

'आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही किसी तरह की मदद'

IG का कहना है कि मुख्य रूप से अबूझमाड़ इंद्रावती टाइगर रिजर्व का इलाका और महाराष्ट्र सीमा से लगा बड़ा इलाका सालों से सरकार की पहुंच से दूर है. नक्सलियों के अलावा अफसरों की निगरानी नहीं होने की वजह से इलाकों में आम लोगों तक किसी तरह की मदद नहीं पहुंचती है. लेकिन इन बड़े पुलों के निर्माण से दक्षिण बस्तर के हालात तेजी से बदलेंगे और पुलिस और सरकार अंदरूनी इलाकों तक आसानी से पहुंच पाएगी. यही नहीं इन मुख्य पुलों के अलावा बीजापुर जिले में ही 6 छोटी-बड़ी नदियों पर 71 करोड़ रुपये की लागत से कुल 6 पुल बन रहे हैं.

'नदी पार के कई पंचायत के लोग सीधे शहर और सरकार से जुड़ेंगे'

IG ने बताया कि इन चार बड़े पुलों के निर्माण से इंद्रावती के उस पार 100 से अधिक पंचायत के लोग सीधे शहर से जुड़ पाएंगे और इससे 20,000 से अधिक ग्रामीणों को फायदा मिलेगा. IG ने ने यह भी कहा कि हालांकि इन पुलों के निर्माण में लगातार नक्सली बाधा डाल रहे हैं लेकिन बिना इसके परवाह किेए निर्माण कार्य तेजी से जारी है और बकायदा पूरी पुलिस सुरक्षा के बीच इन पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

जगदलपुर: बस्तर में इंद्रावती नदी नक्सलियों और सरकार के बीच बड़ी सीमा का विभाजन करती है. खासकर मध्य और दक्षिण बस्तर इलाके में यहां बारिश और अधिकांश समय नदी में ज्यादा पानी होने की वजह से सरकारी सिस्टम दूसरे इलाके में पहुंचता नहीं और यहां नक्सलियों की समानांतर सरकार चलती है. आने वाले समय में इंद्रावती नदी पर बन रहे 4 बड़े पुल नक्सल समस्या के समाधान की तरफ सरकार के लिए नए रास्ते खोलने वाले साबित होंगे. आजादी के 70 साल बाद यह पहली बार है जब पिछले 2 सालों में बस्तर में इंद्रावती नदी पर 4 नए पुल तैयार हो रहे हैं. इस पुल के तैयार होने से ना सिर्फ इंद्रावती के उस पार रहने वाले ग्रामीण शहरी इलाकों से जुड़ पाएंगे बल्कि सरकार की सभी योजनाएं भी इन ग्रामीणों तक पहुंच पाएगी और पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर के ऐसे इलाकों में नया विकास हो सकेगा.

बस्तर में इंद्रावती नदी पर बन रहे 4 बड़े ब्रिज

इंद्रावती नदी पर पुल बनने से नक्सलवाद का हो सकेगा खात्मा

इंद्रावती नदी में दशकों से पुल नहीं होने की वजह से इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण शहर की तरफ आने और अन्य सुविधाओं से वंचित हो जाते थे. ना सरकार की कोई योजना दूर-दराज के इन गांवों तक पहुंच रही थी ना ही यहां रहने वाले ग्रामीण शहर तक पहुंच पाते थे. जिसका फायदा नक्सलियों को होता था. नक्सलियों ने इन इलाकों में कई सुरक्षित ठिकाने बना लिए थे. लेकिन अब बीजापुर, दंतेवाड़ा और महाराष्ट्र सीमा पर बन रहे पुलों से नक्सलियों के इन ठिकानों को खत्म करना बस्तर पुलिस के लिए काफी आसान होगा. इसके साथ ही अब तक विकास से अछूते और सरकार की पहुंच के बाहर के कई बड़े इलाकों तक सरकार की पहुंच आसान हो जाएगी.

construction of four new bridges on Indravati river in Bastar
इंद्रावती नदी पर बन रहे पुलों से नक्सलवाद होगा खत्म

अरपा में बैराज निर्माण की मॉनिटरिंग करने पहुंचे कांग्रेस नेता

हर रोज 50 से 60 लोग नदी पार करते हैं

इंद्रावती नदी के उस पार 4 से 5 पांच पंचायतें है. जिनमें लगभग 4 से 5 हजार लोग निवास करते हैं. पुल के अभाव में जिंदगी काट रहे ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपनी जरूरतें और हर छोटी-बड़ी चीजों के लिए शहर आना पड़ता है. नदी पार कर हर रोज 50 से 60 लोग नाव से इस पार आते हैं. बारिश के दिन उनके लिए सबसे ज्यादा कठिनाई वाले रहते हैं. क्योंकि उस समय नदी में पानी ज्यादा रहता है. उस दौरान नावें भी ठीक से नहीं चलती और चलती भी है तो किसी ना किसी हादसे का खतरा बना रहता है.

construction of four new bridges on Indravati river in Bastar
इंद्रावती पर 4 बड़े पुलों का निर्माण

'गांवों का हो सकेगा विकास'

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यदि किसी की तबीयत खराब हो जाए तो सबसे दिक्कत होती है. इसके अलावा प्रसव के दौरान भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है. नदी के उस पार रहने वाले सुकंधर नाग ने बताया कि पुल बन जाने से उन्हें काफी राहत मिलेगी और उनके जीवन की सबसे बड़ी समस्या ही दूर हो जाएगी. सोनाधर कश्यप ने बताया कि नदी के उस पार रहने वालों को शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ब्रिज बनने से उन्हें काफी ज्यादा लाभ मिलेगा. सबसे ज्यादा दिक्कत स्वास्थ्य संबंधी है. पुल बनने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने के साथ ही उनके गांव का भी विकास हो सकेगा और लंबे समय से नक्सलवाद का दंश झेल रहे ग्रामीणों को इससे भी आजादी मिलेगी.

construction of four new bridges on Indravati river in Bastar
इंद्रावती पर पुलों का निर्माण

सिलगेर गोलीकांड: CPI ने की न्यायिक जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इंद्रावती नदी पर पुल तैयार होने से बस्तर के हालात तेजी से बदलेंगे

बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग की लाइन लाइन कही जाने वाली इंद्रावती नदी में 70 साल पहले तक सिर्फ 2 ब्रिज थे. उसमें से एक जगदलपुर में है और दूसरा बारसूर के सात धार में स्थित है. उसके बाद से इस नदी में कोई पुल नहीं बनाया गया और इसकी वजह नक्सलवाद है. लेकिन पिछले 2 सालों से बस्तर पुलिस ने इंद्रावती नदी में नए पुल बनाने की ठानी और अब एक के बाद एक दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में चार बड़े पुलों का निर्माण बस्तर पुलिस कर रही है. जिनमें एक बड़ेकरका, दूसरा चिंगनार तीसरा नोगुर और चौथा सुंडरीं में पुल निर्माण का काम जारी है. जहां पूरे पुलिस फोर्स के सुरक्षा के बीच इन पुलों का निर्माण किया जा रहा है. एक पुल का निर्माण पूरा हो चुका है. बाकी 3 पुलों का काम 2022 तक पूरा होगा. खास बात ये है पूरी सुरक्षा के बीच इन पुलों को तैयार किया जा रहा है. कई बार नक्सिलयों ने पुल निर्माण के काम में बाधा भी डालने की कोशिश की लेकिन पुल निर्माण नहीं रुका.

इंद्रावती में 7 ब्रिज

IG ने बताया कि भोपालपट्नम के तिमेड़ में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से एक ब्रिज बनाकर तैयार कर लिया गया है. इस तरह इंद्रावती नदी में आने वाले समय में 7 पुलों के जरिए विकास के काम तेजी से होंगे. इन पुलों के निर्माण से नक्सलियों का पैठ कमजोर होने के साथ ग्रामीण शहरी क्षेत्र से जुड़ सकेंगे और उनके गांवों तक विकास कार्य पहुंच सकेगा

कम्युनिकेशन टीम का चीफ नक्सली गिरफ्तार, कोरोना संक्रमण का इलाज कराने जा रहा था अस्पताल

'आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही किसी तरह की मदद'

IG का कहना है कि मुख्य रूप से अबूझमाड़ इंद्रावती टाइगर रिजर्व का इलाका और महाराष्ट्र सीमा से लगा बड़ा इलाका सालों से सरकार की पहुंच से दूर है. नक्सलियों के अलावा अफसरों की निगरानी नहीं होने की वजह से इलाकों में आम लोगों तक किसी तरह की मदद नहीं पहुंचती है. लेकिन इन बड़े पुलों के निर्माण से दक्षिण बस्तर के हालात तेजी से बदलेंगे और पुलिस और सरकार अंदरूनी इलाकों तक आसानी से पहुंच पाएगी. यही नहीं इन मुख्य पुलों के अलावा बीजापुर जिले में ही 6 छोटी-बड़ी नदियों पर 71 करोड़ रुपये की लागत से कुल 6 पुल बन रहे हैं.

'नदी पार के कई पंचायत के लोग सीधे शहर और सरकार से जुड़ेंगे'

IG ने बताया कि इन चार बड़े पुलों के निर्माण से इंद्रावती के उस पार 100 से अधिक पंचायत के लोग सीधे शहर से जुड़ पाएंगे और इससे 20,000 से अधिक ग्रामीणों को फायदा मिलेगा. IG ने ने यह भी कहा कि हालांकि इन पुलों के निर्माण में लगातार नक्सली बाधा डाल रहे हैं लेकिन बिना इसके परवाह किेए निर्माण कार्य तेजी से जारी है और बकायदा पूरी पुलिस सुरक्षा के बीच इन पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.