जगदलपुर: बस्तर के विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व की तैयारियां जोरों पर है. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने सोमवार को दशहरा पर्व के प्रमुख मांझी चालकियों की बैठक ली और रथ निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने रथ कारीगरों से उन्हें दिए जाने वाले राशन को लेकर भी चर्चा की. इसके अलावा कलेक्टर ने इस पर्व को मनाने में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए पूरी तरह से व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश अधिकारियों को दिए.
बस्तर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली बस्तर दशहरा पर्व की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सोमवार को दशहरा पर्व के प्रमुख गांव के माझी चालकियों से बैठक कर पर्व के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को भी दशहरा पर्व के रस्मों को पूरे विधि विधान से निभाने के लिए सभी संसाधन मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं.
सीएम बघेल को भेजा गया न्यौता
इसके अलावा कलेक्टर ने बताया कि इस बार देश में फैली कोरोना महामारी के वजह से मांझी चालकियों को अपने अपने गांव से कम से कम लोगों को लाने का आग्रह किया गया है. केवल पर्व के प्रमुख लोग को ही इस पर्व में शामिल होने की बात कही गई है. साथ ही कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी दशहरा पर्व में होने वाली मुरिया दरबार रस्म में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री ने हामी तो भरी है लेकिन आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि मुख्यमंत्री इस रस्म में शामिल होने बस्तर आएंगे या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मांझी चालकियों से बात करेंगे.
पढ़ें- बस्तर दशहरा: जंगल घटने की वजह से लकड़ी देने को राजी नहीं थे ग्रामीण, इस शर्त पर माने
सोशल मीडिया से आम जनता देख सकेगी रस्में
फिलहाल कलेक्टर ने बताया कि बस्तर दशहरा पर्व की तैयारियां की जा रही है. समिति द्वारा पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस बार आम जनता के लिए दशहरा पर्व को देखने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से रस्मों को दिखाने का निर्णय लिया गया है.