जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री दो दिनों तक जगदलपुर में आयोजित कई कार्यक्रम और बैठक में शामिल होंगे.
ये है सीएम का शेड्यूल
- 11.30 बजे सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंचेंगे.
- 11.30 से 12.30 तक कलेक्टोरेट में बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे.
- 12.30 बजे से 1.30 बजे तक पुलिस और कलेक्टर्स कांफ्रेंस में शामिल होंगे. इसके बाद कुम्हरावंड कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में वन अधिकार कार्यशाला में शामिल होंगे.
- शाम 5 बजे बस्तर टाइगर स्व. महेंद्र कर्मा की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके अलावा नक्सल प्रभावित प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे.
- रात में सीएम आराम करने के बाद 31 मई की सुबह जगदलपुर, सुकमा के पोलमपल्ली, बीजापुर और कोंडागांव के बड़ेकनेरा, बस्तर के भोंड में आयोजित चौपाल में शामिल होंगे.
बस्तर विकास प्राधिकरण की यह पहली बैठक होगी, जिसमें सीएम बघेल शिरकत करेंगे. इस दौरान बस्तर में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. उनके प्रवास को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.