ETV Bharat / state

'नई सुबह का सूरज' से दिखेगी बस्तरवासियों की कहानी, सीएम बघेल करेंगे विमोचन - dantewada naxal news

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की नाट्य चेतना मंडली को चुनौती देने के लिए पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. बस्तर के नक्सलवाद पर आधारित इस शार्ट फिल्म का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इस फिल्म की अवधी 15 मिनट की है.

जिला पुलिस की बनाई गई फिल्म का सीएम बघेल करेंगे विमोचन
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 7:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

दंतेवाड़ा: जिला पुलिस ने नक्सलियों की नाट्य चेतना मंडली को जबाब देने के लिए एक अनोखी पहल की है. छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर पर आधारित एक शॉर्ट मूवी 'नई सुबह का सूरज' बनाई है.15 मिनट की इस शॉर्ट मूवी में नक्सलवाद के घनघोर अंधेरे को दिखाया गया है. इसका विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान करेंगे.

जिला पुलिस की बनाई गई फिल्म का सीएम बघेल करेंगे विमोचन

शॉर्ट मूवी को बस्तर के घने जंगलों में तैयार किया गया है. नक्सलवाद के दंश को झेल रहे बस्तरवासियों को समझने के लिए ये मूवी काफी है. इसके साथ ही उन तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह से बस्तरवासियों को नई सुबह का नया सूरज देखने को मिलेगा और वे किस प्रकार इस दंश को दूर करेंगे.

गोंडी भाषा में डबिंग करने की कोशिश तेज
इस मौके पर एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि इस मूवी को बड़े व्यापक स्तर पर अंदरूनी इलाकों में दिखाया जाएगा. साथ ही इस मूवी का सबटाइटल इंग्लिश में तैयार होगा. उन्होंने बताया कि इस मूवी की डबिंग गोंडी भाषा में भी कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीण संवादों की भावना को अच्छी तरह से समझ सकें.

स्टॉल की होगी व्यवस्था
मेढका के डोबरा मैदान में सीएम भूपेश बघेल तमाम विभागों के स्टॉल को देखेंगे. इन स्टॉलों के बीच एक स्टॉल ऐसा बनाया गया है, जिसमें गोंडी भाषा क्लास की सीडी और गोंडी शब्दों की डिक्शनरी की किताबें मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही महिला प्लाटून भी मौजूद रहेंगी. इन महिलाओं में समर्पित महिला नक्सली भी उपस्थित रहेंगी.

दंतेवाड़ा: जिला पुलिस ने नक्सलियों की नाट्य चेतना मंडली को जबाब देने के लिए एक अनोखी पहल की है. छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर पर आधारित एक शॉर्ट मूवी 'नई सुबह का सूरज' बनाई है.15 मिनट की इस शॉर्ट मूवी में नक्सलवाद के घनघोर अंधेरे को दिखाया गया है. इसका विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान करेंगे.

जिला पुलिस की बनाई गई फिल्म का सीएम बघेल करेंगे विमोचन

शॉर्ट मूवी को बस्तर के घने जंगलों में तैयार किया गया है. नक्सलवाद के दंश को झेल रहे बस्तरवासियों को समझने के लिए ये मूवी काफी है. इसके साथ ही उन तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह से बस्तरवासियों को नई सुबह का नया सूरज देखने को मिलेगा और वे किस प्रकार इस दंश को दूर करेंगे.

गोंडी भाषा में डबिंग करने की कोशिश तेज
इस मौके पर एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि इस मूवी को बड़े व्यापक स्तर पर अंदरूनी इलाकों में दिखाया जाएगा. साथ ही इस मूवी का सबटाइटल इंग्लिश में तैयार होगा. उन्होंने बताया कि इस मूवी की डबिंग गोंडी भाषा में भी कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीण संवादों की भावना को अच्छी तरह से समझ सकें.

स्टॉल की होगी व्यवस्था
मेढका के डोबरा मैदान में सीएम भूपेश बघेल तमाम विभागों के स्टॉल को देखेंगे. इन स्टॉलों के बीच एक स्टॉल ऐसा बनाया गया है, जिसमें गोंडी भाषा क्लास की सीडी और गोंडी शब्दों की डिक्शनरी की किताबें मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही महिला प्लाटून भी मौजूद रहेंगी. इन महिलाओं में समर्पित महिला नक्सली भी उपस्थित रहेंगी.

Intro:
दंतेवाड़़ा। जिला पुलिस ने नक्सलियों की नाट्य चेतना मंडली को जबाब देने के लिए एक बड़ी पहल की है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नाच गाना के साथ भोले-भाले ग्रामीणों को इस नाट्य चेतना मंडली के जरिए ही लुभाते है। इसके बाद उनको संगठन मे जोड़ते है। नई सुबह का सूरज जैसी शॉर्ट मूवी को बस्तर के घने में जंगलों में तैयार किया है। नक्सलवाद के घनघोर अंधेरे को इस मूवी में दिखाया गया है। किस तरह से नई सुबह का नया सूरज देखने को मिलेगा, कैसे इस दंश को दूर करेंगें। इन सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। नक्सलवाद के दंश को झेल रहे बस्तर वासियों को समझाने के लिए ये शॉर्ट मूवी काफी है। मूवी में नक्सल संगठन में रह कर महिला माओवावदी प्यार करती है और जब वह गर्भवती होती है तो उसे बच्चे को जन्म न देने का फरमान नक्सल संगठन के नेता सुनाते है। इन्ही बिंदुओं पर आधरित 15 मिनट की शॉर्ट मूवी का ट्रेलर जारी किया गया है। इस मूवी का विमोचन सीएम भूपेश बघेल अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान करेंगे। एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि लघु मूवी को बडे व्यापक स्तर पर अंदरूनी इलाकों में दिखाया जाएगा। इस मूवी का सब टाईल इंगलिश में तैयार होगा। साथ ही गोंडी भाषा में डविंग कराने भी प्रयास रहेगा।
Body: गोंडी में डब हुई तो हृदय को छुएगी
बस्तर के अंदरूनी इलाकों में इस मूवी को व्यापक स्तर पर दिखाने का प्रयाास रहेगा। दंतेेेवाड़ा पुलिस की ये बड़ी पहल है। इस मूवी का गोंडी में डब करवाना भी प्राथमिकता रहेगी। गोंडी भाषा गांव के लोंगों के हृदय को छूते हुए निकलेगी। मूवी में जो दर्शाया गया उसकी भवनाओं को समझ सकेंगें। इस लिए इस शॉर्ट मूवी को गोंडी डबिंग होना जरूरी बता रहे हैं अधिाकरी।

Conclusion:इस बार पुलिस विभाग अपने स्टॉल लगाएगा
मेढका डोबरा मैदान में सूबे के मुखिया भूपेश बघेल तमाम विभागों के स्टॉल को देखेगें। लेकिन इन स्टॉल के बीच एक और स्टॉल तैयार होगा, जो पहली बार दिखेगा। इस स्टॉल मे गोंडी भाषा क्लास की सीडी और गोंडी शब्दों की डिक्शनरी की किताब भी होगी। इसके साथ ही महिला प्लटून मॉजूद रहेगी। इन मलिाओं में समर्पित महिला माओवादी भी उपस्थित होगी।


Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.