दंतेवाड़ा: जिला पुलिस ने नक्सलियों की नाट्य चेतना मंडली को जबाब देने के लिए एक अनोखी पहल की है. छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर पर आधारित एक शॉर्ट मूवी 'नई सुबह का सूरज' बनाई है.15 मिनट की इस शॉर्ट मूवी में नक्सलवाद के घनघोर अंधेरे को दिखाया गया है. इसका विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान करेंगे.
शॉर्ट मूवी को बस्तर के घने जंगलों में तैयार किया गया है. नक्सलवाद के दंश को झेल रहे बस्तरवासियों को समझने के लिए ये मूवी काफी है. इसके साथ ही उन तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह से बस्तरवासियों को नई सुबह का नया सूरज देखने को मिलेगा और वे किस प्रकार इस दंश को दूर करेंगे.
गोंडी भाषा में डबिंग करने की कोशिश तेज
इस मौके पर एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि इस मूवी को बड़े व्यापक स्तर पर अंदरूनी इलाकों में दिखाया जाएगा. साथ ही इस मूवी का सबटाइटल इंग्लिश में तैयार होगा. उन्होंने बताया कि इस मूवी की डबिंग गोंडी भाषा में भी कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीण संवादों की भावना को अच्छी तरह से समझ सकें.
स्टॉल की होगी व्यवस्था
मेढका के डोबरा मैदान में सीएम भूपेश बघेल तमाम विभागों के स्टॉल को देखेंगे. इन स्टॉलों के बीच एक स्टॉल ऐसा बनाया गया है, जिसमें गोंडी भाषा क्लास की सीडी और गोंडी शब्दों की डिक्शनरी की किताबें मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही महिला प्लाटून भी मौजूद रहेंगी. इन महिलाओं में समर्पित महिला नक्सली भी उपस्थित रहेंगी.