जगदलपुर: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी पर पूरा देश झीरम के शहीदों को याद कर रहा है. सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर में झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह झीरम शहीद स्मारक पहुंचकर झीरम के शहीदों को नमन करेंगे. 25 मई 2013 को दरभा के झीरमघाटी में कांग्रेस के काफिले पर हमला हुआ था. इस नक्सली अटैक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की फ्रंट लाइन नेताओं की मौत हुई थी और कई सुरक्षाबलों के जवानों की शहादत हुई थी.
-
कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.🙏🏻
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम।
आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..
हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी… pic.twitter.com/RnvrZFk91o
">कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.🙏🏻
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023
झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम।
आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..
हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी… pic.twitter.com/RnvrZFk91oकोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.🙏🏻
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023
झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम।
आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..
हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी… pic.twitter.com/RnvrZFk91o
शहीदों को करेंगे नमन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से 12:40 बजे जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वे झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल: यहां से मुख्यमंत्री शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड में स्थित गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने जाएंगे. अनावरण के पश्चात परिसर में आयोजित ग्रामीण औद्योगिक पार्क की कार्यशाला में भी शामिल होंगे. कार्यशाला के बाद मुख्यमंत्री जिला कार्यालय परिसर में स्थापित किए गए छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.
बस्तर में सख्त की गई सुरक्षा:मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए कांग्रेस और जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से बस्तर पुलिस ने भी चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात कर दिया है.
झीरम हमले की 10वीं बरसी: नक्सलियों ने 25 मई 2013 को सुकमा में परिवर्तन यात्रा की सभा के बाद बस्तर लौट रहे कांग्रेस के काफिले पर हमला किया था. पहले लैंड माइन से विस्फोट कर गाड़ियों को उड़ाया. फिर नक्सलियों ने ताबड़तोड़ नेताओं के काफिले पर फायरिंग कर दी. कांग्रेस नेताओं का नाम पूछकर नक्सलियों ने गोली मारी. इस हमले में कांग्रेस के नेताओं सहित 32 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के 10 साल पूरे हो चुके हैं. इसके बावजूद भी झीरम हत्याकांड का सच अभी तक बाहर नहीं आ पाया है. इसे लेकर सीएम कई बार बयान भी दे चुके हैं.