जगदलपुर: दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान गांधी मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के व्हाट्सएप चैट लीक मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग असल में देशद्रोह हैं. इन पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
पढ़ें- RSS पर हमला: सांसद दीपक बैज ने नक्सलियों से खतरनाक बताया, CM बघेल भी बरसे
अर्नब के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्नब गोस्वामी ने सेना के गोपनीय दस्तावेज को लीक किया है. आखिर कैसे उन्हें इसकी जानकारी मिल गई. इतनी बड़ी जानकारी को लीक करना देशद्रोह में ही आता है. इसलिए केंद्र सरकार को उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.