जगदलपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को जिले के तोकापाल ग्राम पहुंचे. यहां सीएम सुपोषण, वन अधिकार एवं ग्राम विकास कार्यशाला में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया.
कांग्रेसियों ने छतड़ी पहनाकर किया स्वागत
मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका बस्तर वेशभूषा छतड़ी पहनाकर स्वागत किया. यहां मुख्यमंत्री ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. तोकापाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम, बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, बस्तर सांसद दीपक बैज, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे.
तोकापाल में आम सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चित्रकूट में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. यहां भी सीएम बघेल ने सभा को संबोधित किया और करोड़ों के विकास कार्यो का शिलान्यास व भूमि पूजन किया.