बस्तर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहे है. बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान किया जाएगा. चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के तहत 7 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में महिला पुरुष के साथ पहली बार वोट करने वाले युवा भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसको लेकर युवा मतदाता बेहद उत्साहित हैं. चित्रकोट के युवाओं से आज ईटीवी भारत ने बातचीत की.
वोटिंग को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर्स उत्साहित: चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के फर्स्ट टाइम वोटर्स पहली बार घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर उत्साहित हैं. युवा मतदाताओं का कहना है कि "पहले जब हमारे परिवार के लोग वोट देने जाते थे, तब हमें भी ऐसा लगता था कि हम भी इस लोकतंत्र का हिस्सा बने. अब वो घड़ी आ गई और 2023 के विधानसभा चुनाव में हम पहली बार वोट करेंगे."
"ऐसा विधायक चुनेंगे, जो हमारे लिए काम करे. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं. ताकि कोई रोजगार के लिए भटके नहीं और पलायन करने को मजबूर न हो." - युवा मतदाता, बस्तर
बस्तर के युवाओं को नहीं चाहिए ऐसे विधायक: चित्रकोट के युवा मतदाताओं का कहना है कि, सरकारें और विधायक प्रत्याशी जो वादे करते हैं, उसे वो पूरा करें, अपने वादे से मुकरे नहीं." अक्सर देखा जाता है कि चुनाव जीतने के बाद वे दोबारा मतदाताओं तक नहीं पहुंचते हैं. उनकी समस्याएं, उनकी मांग जस की तस रहती है. ऐसे विधायक चित्रकोट में नहीं चाहिए." युवा मतदाताओं ने सभी छात्रों के लिए चित्रकोट जैसे इलाके में समुचित व्यवस्था करने की मांग की है. ताकि किसी भी छात्र को आर्थिक तंगी और सुविधा नहीं मिलने के कारण पढ़ाई छोड़ना ना पड़े. चित्रकोट के सभी क्षेत्रों में लड़के लड़कियां अपनी पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण छोड़ देते हैं. इसलिए यहां के युवाओं की मांग है कि छात्रों को पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी मिले, ताकि पढ़ाई के साथ छात्र काम करके खुद अत्मनिर्भर हो सकें.