ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुंहर पारा ने बेल्जियम में मचाई धूम - Humar Para tuhar para

Chhattisgarhi song Humar Para created buzz in Belgium बस्तर की 8 साल की अरना ने यूरोप में दिवाली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में अरना ने हमर पारा तुंहर पारा पर डांस किया और सब को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Chhattisgarhi song Humar Para tuhar para
बेल्जियम में हमर पारा तुंहर पारा की धूम
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: यूरोप के बेल्जियम में छत्तीसगढ़ का फेमस गीत हमर पारा तुंहर पारा की धूम रही. इस गाने पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर की रहने वाली अरना बागड़े ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में डांस किया. छत्तीसगढ़ी गाने पर अरना के डांस ने बेल्जियमवासियों का मनमोह लिया. हमर पारा तुंहर पारा गाने पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया. बेल्जियम और ब्रुसेल्स के स्थानीय लोगों ने भी इस गाने पर डांस किया. यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुंहर पारा की धूम यूरोप में भी दिखी.

बेल्जियम में हमर पारा तुंहर पारा की धूम

इंस्टा रील बनाकर बुरी फंसीं 'रामायण' की 'सीता', यूजर्स बोले- ये आपको शोभा नहीं देता

बेल्जियम में हमर पारा तुम्हर पारा की धूम: बेल्जियम में एक एनजीओ और भारतीय दूतावास के सहयोग से दिवाली समारोह का आयोजन किया गया था. यहां रहने वाले सभी भारतीयों के छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया. अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही पारंपरिक ड्रेस और भाषा के गीत पर नृत्य किया. इस दौरान जगदलपुर के निवासी आशीष बागड़े और भावना बागड़े की 8 साल की बेटी अरना बागड़े छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में इस फेस्टिवल में शामिल हुई. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए हमर पारा तुंहर पारा गाने पर डांस किया. इस छोटी सी बच्ची के डांस पर जमकर तालियां बजने लगी.

बस्तर: यूरोप के बेल्जियम में छत्तीसगढ़ का फेमस गीत हमर पारा तुंहर पारा की धूम रही. इस गाने पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर की रहने वाली अरना बागड़े ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में डांस किया. छत्तीसगढ़ी गाने पर अरना के डांस ने बेल्जियमवासियों का मनमोह लिया. हमर पारा तुंहर पारा गाने पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया. बेल्जियम और ब्रुसेल्स के स्थानीय लोगों ने भी इस गाने पर डांस किया. यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुंहर पारा की धूम यूरोप में भी दिखी.

बेल्जियम में हमर पारा तुंहर पारा की धूम

इंस्टा रील बनाकर बुरी फंसीं 'रामायण' की 'सीता', यूजर्स बोले- ये आपको शोभा नहीं देता

बेल्जियम में हमर पारा तुम्हर पारा की धूम: बेल्जियम में एक एनजीओ और भारतीय दूतावास के सहयोग से दिवाली समारोह का आयोजन किया गया था. यहां रहने वाले सभी भारतीयों के छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया. अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही पारंपरिक ड्रेस और भाषा के गीत पर नृत्य किया. इस दौरान जगदलपुर के निवासी आशीष बागड़े और भावना बागड़े की 8 साल की बेटी अरना बागड़े छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में इस फेस्टिवल में शामिल हुई. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए हमर पारा तुंहर पारा गाने पर डांस किया. इस छोटी सी बच्ची के डांस पर जमकर तालियां बजने लगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.