बस्तर: यूरोप के बेल्जियम में छत्तीसगढ़ का फेमस गीत हमर पारा तुंहर पारा की धूम रही. इस गाने पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर की रहने वाली अरना बागड़े ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में डांस किया. छत्तीसगढ़ी गाने पर अरना के डांस ने बेल्जियमवासियों का मनमोह लिया. हमर पारा तुंहर पारा गाने पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया. बेल्जियम और ब्रुसेल्स के स्थानीय लोगों ने भी इस गाने पर डांस किया. यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुंहर पारा की धूम यूरोप में भी दिखी.
इंस्टा रील बनाकर बुरी फंसीं 'रामायण' की 'सीता', यूजर्स बोले- ये आपको शोभा नहीं देता
बेल्जियम में हमर पारा तुम्हर पारा की धूम: बेल्जियम में एक एनजीओ और भारतीय दूतावास के सहयोग से दिवाली समारोह का आयोजन किया गया था. यहां रहने वाले सभी भारतीयों के छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया. अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही पारंपरिक ड्रेस और भाषा के गीत पर नृत्य किया. इस दौरान जगदलपुर के निवासी आशीष बागड़े और भावना बागड़े की 8 साल की बेटी अरना बागड़े छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में इस फेस्टिवल में शामिल हुई. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए हमर पारा तुंहर पारा गाने पर डांस किया. इस छोटी सी बच्ची के डांस पर जमकर तालियां बजने लगी.