रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश का 3 महीने का समय पूरा हो चुका है. पिछले 15 दिनों से राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश पर एक तरह से ब्रेक लग गया है. जिससे किसान तो परेशान है ही, आम लोग भी परेशान हो रहे हैं. शनिवार को रायपुर में तेज धूप निकली हुई है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इस समय ठीक से बारिश नहीं हो रही है. जिसके कारण गर्मी और उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.
मानसून ब्रेक का कारण: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवात उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बना हुआ है. उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है. इसके साथ ही दूसरा चक्रीय चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. जिससे मा नसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 36 डिग्री दर्ज किया गया रायपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया.