ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023 : विधायक रेखचंद जैन पर सरपंचों को जबरदस्ती कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने का आरोप - केदार कश्यप

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों के पार्टी बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. कुछ जगहों पर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि खुद अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. तो कहीं दूसरी पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ अपने पार्टी में शामिल होने का दबाव भी बनाया जा रहा है. जगदलपुर में भी एक ऐसा ही मामला तूल पकड़ रहा है, जहां भाजपा ने कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन पर दो सरपंचों को जबरदस्ती कांग्रेस में शामिल करने का आरोप लगाया है. Jagdalpur News

Jagdalpur News
बस्तर विधायक पर लगा गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर विधायक पर लगा गंभीर आरोप

जगदलपुर: चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां जोड़ तोड़ में लग जाती हैं. इसी साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हैं. फिर अगले साल लोकसभा चुनाव. ऐसे में सारी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई है. बस्तर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां भाजपा ने जगदलपुर के कांग्रेसी विधायक रेखचंद जैन पर अंदरूनी पंचायतों के दो सरपंचों को अपनी टीम के साथ जबरन कांग्रेस पार्टी में शामिल होने दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाने का दावा विधायक कर रहे हैं. जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि विधायक रेखचंद जैन ने सरपंचों के सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

2 दिन पहले विधायक रेखचंद जैन का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि कोलेंग गांव में टैंकर वितरण कार्यक्रम रखा गया हैं. इस कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ आओ और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करो. अगर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते हो तो गांव में करोड़ों रुपए के विकास कामों की स्वीकृति दिलाऊंगा. गांव में टैंकर वितरण कार्यक्रम था इसलिए हम चले गए थे. जब हम वहां पहुंचे, तो शासकीय कार्यक्रम की आड़ में कांग्रेस अपना बूथ स्तर कार्यक्रम कर रही थी. इसलिए हम लोग वहां से लौट आए. : रामसिंह नाग, सरपंच, ग्राम पंचायत मुंडागढ़

केदार कश्यप ने इसे बताया लोकतंत्र की हत्या: इस मामले में पूर्व मंत्री और प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि "आपातकाल को बीते 48 साल निकल गए. लेकिन कांग्रेस की मानसिकता अभी भी आपातकाल की स्थिति में है. कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने में कहीं भी पीछे नहीं है. कांग्रेस की सरकार ने अंदरूनी क्षेत्रों के भाजपा सरपंचों और भाजपा के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया है. दबावपूर्वक अपने पार्टी में शामिल करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. पूरी तरीके से कांग्रेस पार्टी अवैध कार्यों को बढ़ावा देती है."

Conversion Issue: छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का केंद्र बिंदु, बस्तर उसका हेड ऑफिस: गिरिराज सिंह
JP Nadda Bilaspur Visit: 24 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों पर कब्जा करने बिलासपुर में जुट रहे भाजपा कांग्रेस के दिग्गज, जानिए यहां का राजनीतिक महत्व
Unemployment Allowance: सीएम भूपेश बघेल ने जारी की बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त, 1 लाख से ज्यादा युवाओं की बल्ले बल्ले

विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया: जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने इस आरोप को खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है. कांग्रेस पार्टी के द्वारा बूथ प्रभारी बनाए जाने पर कोलेंगे, मुंडागढ़, छिंदगुर, कांदानार इलाके में विधायक का दौरा था. विधायक ने बताया कि "बूथ लेवल की मीटिंग भी ली गई. वहीं इलाके में पेयजल की समस्या को देखते हुए 3 पानी टैंकरों का वितरण भी किया गया. भाजपा की सरकार में 15 सालों के कामों को देखें. कोलेंगे क्षेत्र जहां तक लोग पहुंचने के लिए डरते थे, उस क्षेत्र में कांग्रेस की पार्टी के द्वारा विकास कार्य किया गया है. क्षेत्र में सड़कें बन रही है. स्कूल-आश्रम बन रहे हैं. स्वास्थ सुविधा बेहतर हो रही है. एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. मोबाइल टावर शुरू हो गया है. जबरन पार्टी में शामिल करने का आरोप बेबुनियाद है. कार्यक्रम में खुद सरपंच शामिल रहे और उन्होंने अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था."

बस्तर में अब जनप्रतिनिधियों पर भी राजनीतिक दलों ने डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. अब सरपंचों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने का आरोप कांग्रेस पर लग रहा है. कांग्रेस इससे इंकार कर रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस पर इस मसले को लेकर हमलावर है. अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर अब सियासत कैसा रूप लेती है.

बस्तर विधायक पर लगा गंभीर आरोप

जगदलपुर: चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां जोड़ तोड़ में लग जाती हैं. इसी साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हैं. फिर अगले साल लोकसभा चुनाव. ऐसे में सारी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई है. बस्तर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां भाजपा ने जगदलपुर के कांग्रेसी विधायक रेखचंद जैन पर अंदरूनी पंचायतों के दो सरपंचों को अपनी टीम के साथ जबरन कांग्रेस पार्टी में शामिल होने दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाने का दावा विधायक कर रहे हैं. जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि विधायक रेखचंद जैन ने सरपंचों के सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

2 दिन पहले विधायक रेखचंद जैन का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि कोलेंग गांव में टैंकर वितरण कार्यक्रम रखा गया हैं. इस कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ आओ और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करो. अगर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते हो तो गांव में करोड़ों रुपए के विकास कामों की स्वीकृति दिलाऊंगा. गांव में टैंकर वितरण कार्यक्रम था इसलिए हम चले गए थे. जब हम वहां पहुंचे, तो शासकीय कार्यक्रम की आड़ में कांग्रेस अपना बूथ स्तर कार्यक्रम कर रही थी. इसलिए हम लोग वहां से लौट आए. : रामसिंह नाग, सरपंच, ग्राम पंचायत मुंडागढ़

केदार कश्यप ने इसे बताया लोकतंत्र की हत्या: इस मामले में पूर्व मंत्री और प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि "आपातकाल को बीते 48 साल निकल गए. लेकिन कांग्रेस की मानसिकता अभी भी आपातकाल की स्थिति में है. कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने में कहीं भी पीछे नहीं है. कांग्रेस की सरकार ने अंदरूनी क्षेत्रों के भाजपा सरपंचों और भाजपा के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया है. दबावपूर्वक अपने पार्टी में शामिल करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. पूरी तरीके से कांग्रेस पार्टी अवैध कार्यों को बढ़ावा देती है."

Conversion Issue: छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का केंद्र बिंदु, बस्तर उसका हेड ऑफिस: गिरिराज सिंह
JP Nadda Bilaspur Visit: 24 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों पर कब्जा करने बिलासपुर में जुट रहे भाजपा कांग्रेस के दिग्गज, जानिए यहां का राजनीतिक महत्व
Unemployment Allowance: सीएम भूपेश बघेल ने जारी की बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त, 1 लाख से ज्यादा युवाओं की बल्ले बल्ले

विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया: जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने इस आरोप को खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है. कांग्रेस पार्टी के द्वारा बूथ प्रभारी बनाए जाने पर कोलेंगे, मुंडागढ़, छिंदगुर, कांदानार इलाके में विधायक का दौरा था. विधायक ने बताया कि "बूथ लेवल की मीटिंग भी ली गई. वहीं इलाके में पेयजल की समस्या को देखते हुए 3 पानी टैंकरों का वितरण भी किया गया. भाजपा की सरकार में 15 सालों के कामों को देखें. कोलेंगे क्षेत्र जहां तक लोग पहुंचने के लिए डरते थे, उस क्षेत्र में कांग्रेस की पार्टी के द्वारा विकास कार्य किया गया है. क्षेत्र में सड़कें बन रही है. स्कूल-आश्रम बन रहे हैं. स्वास्थ सुविधा बेहतर हो रही है. एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. मोबाइल टावर शुरू हो गया है. जबरन पार्टी में शामिल करने का आरोप बेबुनियाद है. कार्यक्रम में खुद सरपंच शामिल रहे और उन्होंने अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था."

बस्तर में अब जनप्रतिनिधियों पर भी राजनीतिक दलों ने डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. अब सरपंचों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने का आरोप कांग्रेस पर लग रहा है. कांग्रेस इससे इंकार कर रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस पर इस मसले को लेकर हमलावर है. अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर अब सियासत कैसा रूप लेती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.