बस्तर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 28 से 30 अक्टूबर तक आदिवासी इलाके के दौरे पर रहेंगे. अपने तीन दिवसीय बस्तर दौरे में पुनिया कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को साधने (Chhattisgarh Congress incharge PL Punia) की कोशिश करेंगे. साध ही 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करना भी दौरे का मुख्य उद्देश्य है. बस्तर लोकसभा के साथ ही विधानसभा की 12 सीटें अभी कांग्रेस के पास हैं. PL Punia visit to Bastar
बस्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक: कांग्रेस के लिए 2023 में भी 12 सीटों पर कब्जा बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है. बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने बताया कि "पीएल पुनिया ने अभी से बस्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का अभियान शुरू किया है. पीएल पुनिया 28 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. शाम 6 बजे जगदलपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक में शामिल होंगे. 29 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे. दोपहर 2 बजे दंतेवाड़ा में विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे. 30 अक्टूबर की सुबह 10 बजे सर्किट हाउस जगदलपुर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक में शामिल होंगे." PL Punia Bastar visit
यह भी पढ़ें: govardhan puja 2022 सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार की गोवर्धन पूजा
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल: बस्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के अपने दौरे के बाद पीएस पुनिया वापस रायपुर लौटेंगे. 31 अक्टूबर की सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में पीएस पुनिया प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. जिसके बाद दोपहर 1.30 बजे रायपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.