बस्तर: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 16 नवंबर को 2 चरणों मे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा है. 9 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में आचार संहिता भी लागू हो गई है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इन दोनों लिस्ट में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा के प्रत्याशियों का जिक्र किया गया है. पहले जारी किए गए लिस्ट में दो प्रत्याशियों का नाम सामने आया था. लेकिन आज 9 अक्टूबर को जारी किए गए लिस्ट में बाकी 10 प्रत्याशियों का नाम भी जारी किया गया है. बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 8 नए चेहरे पर अपना दांव खेला है. वहीं 4 सीटों पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद को टिकट मिली है.
भाजपा ने इन पुराने चेहरों पर जताया भरोसा: बस्तर संभाग के अंतिम छोर में बसे बीजापुर विधानसभा सीट से भाजपा ने महेश गागड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है. जो छत्तीसगढ़ शासन में 2013 के भाजपा कार्यकाल में वन मंत्री रहे. वहीं नारायणपुर से केदार कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है. जो भाजपा के कार्यकाल में स्कूल शिक्षा मंत्री थे. वहीं कोंडगाव से लता उसेंडी को उम्मीदवार बनाया गया है. जो भाजपा कार्यकाल में महिला बाल विकास की मंत्री थी. वहीं अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी पूर्व सांसद थे.
8 सीटों पर भाजपा ने उतारे नए चेहरे: बस्तर की चार सीटों के अलावा बाकी की 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने नए उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें कोंटा से सोयम मुक्का, दंतेवाड़ा से चेतराम अरामी, चित्रकोट से विनायक गोयल, जगदलपुर से किरण सिंह देव, केशकाल से नीलकंठ टेकाम, भानुप्रतापपुर गौतम उइके, बस्तर से मनीराम कश्यप व कांकेर से आशाराम नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर कितना असर छोड़ पाती हैं. वर्तमान में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.