ETV Bharat / state

छविंद्र कर्मा भविष्य जानने के लिए पहुंचे होशंगाबाद, दिखाई कुंडली - chaviendra karma arrives in hoshangabad from chhattisgarh

सलवा जुडूम के संस्थापक एवं दिग्गज कांग्रेस नेता स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा अपनी कुंडली जानने के लिए रायपुर से एमपी के होशंगाबाद पहुंचे.

chavindra-karma
छविंद्र कर्मा
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

होशंगाबाद : छविंद्र कर्मा अपनी कुंडली जानने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर से मध्यप्रदेश के होशंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के ग्राम ढाबा खुर्द पहुंचकर ज्योतिषाचार्य पंडित रामस्वरूप शर्मा से भेंट की और उन्हें अपनी कुंडली दिखाई. ज्योतिषाचार्य पंडित रामस्वरूप शर्मा के बेटे मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि कर्मा के करीबी दोस्त उनके पिता से जुड़े हुए हैं. वह (छविंद्र कर्मा) समय- समय पर ज्योतिषी सलाह लेते रहते हैं. मृत्युंजय शर्मा के मुताबिक उनके संपर्क के चलते ही अब कर्मा अपनी कुंडली दिखवाकर भविष्य जानने रायपुर से यहां आये हैं.

छविंद्र कर्मा भविष्य जानने के लिए पहुंचे होशंगाबाद

मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि छविंद्र कर्मा के दौरा कार्यक्रम को लेकर डोलरिया तहसीलदार और टीआई का फोन आया था. वहीं प्रशासन ने भी कर्मा के आने की जानकारी उनसे मांगी है. बता दें कि ज्योतिषाचार्य रामस्वरूप शर्मा ज्योतिष शास्त्री हैं. छविंद्र कर्मा सड़क मार्ग से होते हुए होशंगाबाद पहुंचे हैं और वह शनिवार शाम 5 बजे रायपुर के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

पढ़ें : बिहार में गरजे सीएम बघेल, बोले-दिखने लगा नए कृषि कानून का असर, 80-85 रुपये किलो बिक रही है प्याज

कौन हैं छविंद्र कर्मा ?

छविंद्र कर्मा सलवा जुडूम के संस्थापक दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे हैं. उन्हें राज्य सरकार द्वारा जेड प्लस की सुरक्षा मिली है, इससे पहले छविंद्र कर्मा दंतेवाड़ा से पूर्व जिला पंचायत के पद पर रहे हैं.

होशंगाबाद : छविंद्र कर्मा अपनी कुंडली जानने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर से मध्यप्रदेश के होशंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के ग्राम ढाबा खुर्द पहुंचकर ज्योतिषाचार्य पंडित रामस्वरूप शर्मा से भेंट की और उन्हें अपनी कुंडली दिखाई. ज्योतिषाचार्य पंडित रामस्वरूप शर्मा के बेटे मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि कर्मा के करीबी दोस्त उनके पिता से जुड़े हुए हैं. वह (छविंद्र कर्मा) समय- समय पर ज्योतिषी सलाह लेते रहते हैं. मृत्युंजय शर्मा के मुताबिक उनके संपर्क के चलते ही अब कर्मा अपनी कुंडली दिखवाकर भविष्य जानने रायपुर से यहां आये हैं.

छविंद्र कर्मा भविष्य जानने के लिए पहुंचे होशंगाबाद

मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि छविंद्र कर्मा के दौरा कार्यक्रम को लेकर डोलरिया तहसीलदार और टीआई का फोन आया था. वहीं प्रशासन ने भी कर्मा के आने की जानकारी उनसे मांगी है. बता दें कि ज्योतिषाचार्य रामस्वरूप शर्मा ज्योतिष शास्त्री हैं. छविंद्र कर्मा सड़क मार्ग से होते हुए होशंगाबाद पहुंचे हैं और वह शनिवार शाम 5 बजे रायपुर के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

पढ़ें : बिहार में गरजे सीएम बघेल, बोले-दिखने लगा नए कृषि कानून का असर, 80-85 रुपये किलो बिक रही है प्याज

कौन हैं छविंद्र कर्मा ?

छविंद्र कर्मा सलवा जुडूम के संस्थापक दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे हैं. उन्हें राज्य सरकार द्वारा जेड प्लस की सुरक्षा मिली है, इससे पहले छविंद्र कर्मा दंतेवाड़ा से पूर्व जिला पंचायत के पद पर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.