ETV Bharat / state

जगदलपुर: नाले में गिरी कार, तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

जगदलपुर में तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले युवक को बचाने के चक्कर में कार नाले में जा गिरी, हादसे में बाइक सवार युवक को चोट आई है जो अपने दोस्तों के साथ भाग निकला. वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार चालक को भी चोटें आई है.

car fell into the drain in jagdalpur
कार हादसे का शिकार
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर में इन दिनों बाइकर्स गैंग ने लोगों के नाक में दम कर रखा है. शाम होते ही ये बाइकर्स गैंग शहर के व्यस्ततम मार्गों में रेसिंग लगाते आए दिन देखे जाते हैं. रविवार को ये बाइकर्स गैंग धरमपुरा इलाके में रेसिंग करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई है. सामने से आ रही कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नाले में जा गिरी, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं रेसिंग बाइक के परखच्चे उड़ गए.

इस हादसे का शिकार हुए कार चालक ने बताया कि चित्रकोट रोड से तीन बाइकर्स तेज रफ्तार में शहर की तरफ आ रहे थे और उनकी स्पीड लगभग 80 से 100 के बीच थी. महावीर नगर में जब कार सवार ने अपनी कार मोड़ी उस दौरान एक बाइक सीधे कार से जा टकराई. बाइक इतनी तेज रफ्तार में आ रही थी की कार से टकराते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए.

युवक की पतासाजी में जुटी पुलिस

इस हादसे में बाइक सवार युवक को हाथ और सिर में चोट आई है. हादसे के तुरंत बाद युवक अपनी बाइक छोड़कर अपने दूसरे बाइकर्स के साथ बैठकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची 112 की टीम रेसिंग बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पतासाजी में जुट गई है.

पढ़ें- स्टंट बाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, कई बाइक जब्त

शहर में लगातार ऐसे बाइकर्स शाम होते ही रेसिंग लगाने सड़कों पर निकल जाते हैं. कई बार इन बाइकर्स की वजह से बड़े हादसे होने से बचे हैं. इसके बावजूद अब तक इन पर कोइ कार्रवाई नहीं की गई है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया गया है. अनलॉक होने के बाद फिर से लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहें हैं. प्रदेश के कई जिलों में पुलिस प्रशासन इसे लेकर सख्त रुख अपना रहा है.

जगदलपुर: शहर में इन दिनों बाइकर्स गैंग ने लोगों के नाक में दम कर रखा है. शाम होते ही ये बाइकर्स गैंग शहर के व्यस्ततम मार्गों में रेसिंग लगाते आए दिन देखे जाते हैं. रविवार को ये बाइकर्स गैंग धरमपुरा इलाके में रेसिंग करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई है. सामने से आ रही कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नाले में जा गिरी, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं रेसिंग बाइक के परखच्चे उड़ गए.

इस हादसे का शिकार हुए कार चालक ने बताया कि चित्रकोट रोड से तीन बाइकर्स तेज रफ्तार में शहर की तरफ आ रहे थे और उनकी स्पीड लगभग 80 से 100 के बीच थी. महावीर नगर में जब कार सवार ने अपनी कार मोड़ी उस दौरान एक बाइक सीधे कार से जा टकराई. बाइक इतनी तेज रफ्तार में आ रही थी की कार से टकराते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए.

युवक की पतासाजी में जुटी पुलिस

इस हादसे में बाइक सवार युवक को हाथ और सिर में चोट आई है. हादसे के तुरंत बाद युवक अपनी बाइक छोड़कर अपने दूसरे बाइकर्स के साथ बैठकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची 112 की टीम रेसिंग बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पतासाजी में जुट गई है.

पढ़ें- स्टंट बाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, कई बाइक जब्त

शहर में लगातार ऐसे बाइकर्स शाम होते ही रेसिंग लगाने सड़कों पर निकल जाते हैं. कई बार इन बाइकर्स की वजह से बड़े हादसे होने से बचे हैं. इसके बावजूद अब तक इन पर कोइ कार्रवाई नहीं की गई है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया गया है. अनलॉक होने के बाद फिर से लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहें हैं. प्रदेश के कई जिलों में पुलिस प्रशासन इसे लेकर सख्त रुख अपना रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.