जगदलपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वहीं शहर का एक वार्ड ऐसा है जहां प्रत्याशी वार्डवासियों के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. वार्ड में घुसते ही प्रत्याशियों को लोगों के घरों के बाहर लगे पर्चों का सामना करना पड़ता है. यहां वार्डवासी चुनाव के विरोध में उतर आए हैं, जिले में चुनाव की घोषणा के बाद इस तरह का विरोध पहली बार देखने को मिला है.
दरअसल, राजीव नगर वार्ड 33 में वार्डवासियों ने अपने घर के बाहर 'नो पट्टा नो वोट' का पर्चा चिपका रखा है. वार्डवासी आबादी पट्टा नहीं दिए जाने से नाराज हैं. इस वार्ड को राजस्व सर्वे में जंगल वाला क्षेत्र दर्शाया गया है. राजस्व विभाग की त्रुटि को लेकर वार्डवासियों ने इसे सुधारने की मांग भी की थी, जिससे नाराज वार्डवासियों ने अपने घरों के सामने पर्चा चिपका रखा है.
पढ़ें: भारतीय हस्तशिल्प सप्ताहः रंग-बिरंगी है यहां की कला, संस्कृति की धरोहर
वोट मांगने पहुंच रहे प्रत्याशी वार्डवासियों की मांग पर पट्टे के लिए संघर्ष करने की बात कर रहे हैं. वहीं वार्डवासी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं.